@ देहरादून उत्तराखंड :
देश दुनिया की नजरें इस वक्त देवभूमि उत्तराखंड पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की उत्तराखंड अपने इतिहास में पहली बार मेजबानी कर रहा है। प्रदेश की धामी सरकार की इस खेल महोत्सव की हर तैयारी पर बारीक नजर है। नेशनल गेम्स के लिए देश भर के खिलाड़ियों का उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। बात करें खिलाड़ियों की तो नेशनल गेम्स में 9545 खिलाड़ी उत्तराखंड की धरती पर अपना दमखम दिखाएंगे। खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग यहां पहुंचे हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हम खिलाड़ियों के लिए भी ज्यादा से ज्यादा मौके बना रहे हैं, ताकि वे अपने सामर्थ्यों को और निखार सकें। आज सालभर में कई टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। खेलों इंडिया सीरीज में कई सारे नए टूर्नामेंट जोड़े गए हैं। खेलों इंडिया यूथ गेम्स की वजह से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है। आज नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं। ये वर्ष उत्तराखंड के निर्माण का 25वां वर्ष है। इस युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की बड़ी सुंदर तस्वीर यहां दिख रही है।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलों का यह आयोजन हमारे प्रदेश के लिए स्वर्णिम अध्याय सिद्ध होगा।
देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का मंगलवार 28 जनवरी 2025 को शुभारंभ समारोह,राष्ट्रीय खेलों के आगाज की कुछ तस्वीरें ।