@ नई दिल्ली :-
देश का विदेशी मुद्रा भण्डार चार अप्रैल को समाप्त में दस अरब अस्सी करोड़ डॉलर बढ़कर 676 अरब बीस करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी सप्ताहिक आकडों के अनुसार इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति नौ अरब सात करोडा डॉलर बढकर पांच सौ 74 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
इस दौरान स्वर्ण मुद्रा भण्डार एक अरब 56 करोड डॉलर बढकर 79 अरब 36 करोड डॉलर पर पहुंच गया। एसडीआर में 18 करोड 60 लाख डॉलर की वृद्धि हुई। आलोच्य अवधि में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास केन्द्रीय बैंक की रखी निधि चार करोड साठ लाख डॉलर बढकर चार अरब 46 करोड डॉलर पर पहुंच गई।