डेयरी विकास विभाग ने किया, दुग्ध उत्पादको को चारा वितरण

@ कमल उनियाल उत्तराखंड

दुग्ध उत्पादको को सरकार स्वरोजगार से जोडने की हर संभव प्रयास कर रही है। दुग्ध उत्पादको को अच्छी नस्ल के पशु के साथ समय समय पर चारा, साइलेज, भूसा भेली, उपचार हेतु दवाइयाँ उपल्बध कराती रहती है ।

इस दीपावली में दुग्ध उत्पादको की रुकी प्रोत्साहन राशि देकर बडी सौगात दी है। डेयरी विकास विभाग दुग्ध संघ श्रीनगर गढवाल पहाड़ी क्षेत्रों बेरोजगारो को आंचल डेयरी से स्वरोजगार से जोडने का प्रयास कर आत्मनिर्भर बना रहा है।

इसी क्रम में डेयरी विकास विभाग ने विकास खंड जयहरीखाल तथा द्वारीखाल में आंचल डेयरी से जुड़ी समितियों के दुग्ध उत्पादको को प्रोत्साहन राशि के साथ चारा वितरण किया

इस अवसर पर दुग्ध उत्पादको को मिठाई बांटकर शुभकामना दी। दुग्ध पर्यवेक्षक प्रवेश कुमार ने कहाआर्थिकी के क्षेत्र में आंचल डेयरी यहाँ के दुग्ध उत्पादको के लिए वरदान साबित हो रहा है लोग अब आंचल डेयरी से जुडकर तन, मन, धन से मजबूत हो रहे हैं ।

इस अवसर पर दुग्ध संघ श्रीनगर के बोर्ड सदस्य पवित्रा देवी उनियाल, उर्मिला देवी, दुग्ध समिति के सचिव नरेन्द्र सिह, सुनील विष्ट, विमल रावत, क्षेत्रपंचायत सदस्य राजमोहन नेगी भारत नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...