धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के धरोहरों को सहेजने का काम कर रही है हमारी सरकार : दयालदास बघेल

@ रायपुर छत्तीसगढ़

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत ढनढनी जूनी सरोवर मेला में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर जूनी माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा और छेर-छेरा पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।

मंत्री बघेल ने इस दौरान ग्राम ढनढनी में 55 लाख रूपए के दो विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें 40 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन और 15 लाख रूपए की लागत से निर्मित गौरव पथ शामिल है।

खाद्य मंत्री बघेल ने कहा कि जूनी मेला हमारे छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध मेला है। मेले में लोग श्रद्धा से आते हैं और माता जी का आशीर्वाद लेते हेै। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के धरोहरों को सहेजने का काम कर रही है। साथ ही उसके संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्ययोजना बना कर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तुकाराम साहू, नगर पंचायत नवागढ की अध्यक्ष मंजूलता रात्रे, बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य अंजु बघेल सहित राकेश राजपुत, खेमराज ठाकुर, वंशी सिंह ठाकुर, मनराखन साहू, पंचराम साहू, सहित  बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

7 thoughts on “धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के धरोहरों को सहेजने का काम कर रही है हमारी सरकार : दयालदास बघेल

  1. What i don’t understood is actually how you’re no longer actually much more smartly-preferred than you may be right now.
    You are so intelligent. You recognize thus significantly when it comes to this matter, produced me in my opinion consider it from a lot of various angles.
    Its like men and women are not interested unless it is
    something to do with Lady gaga! Your personal stuffs nice.
    Always care for it up! https://Pipewiki.org/wiki/index.php/Guide_Pour_La_R%C3%83_paration_De_Fen%C3%83%C2%AAtres_%C3%83_Montr%C3%83_al

  2. I love your blog.. very nice colors & theme. Did you design this website yourself or did you hire someone to do it for you?
    Plz reply as I’m looking to create my own blog and would like to find out where u got this from.
    thanks a lot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...