@ रायपुर छत्तीसगढ़ :
धमतरी के मुख्य डाकघर में हुए चोरी का कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने खुलासा किया है।पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि 6 व 7 दिसंबर की मध्य रात अज्ञात चोरों के द्वारा मुख्य डाकघर के पीछे टॉयलेट रूम का खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। जहां ट्रेजरी रूम का ताला तोड़कर लॉकर को काट कर उसमें रखे नगदी रकम 6 लाख 68 हजार रुपये को चोरी कर ले गया था।
जिसकी रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल आरोपियों की तलाश कर रही थी। वही मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास से संदेही उत्तर प्रदेश निवासी आसिफ रजा और सूरज यादव को पकड़े। पूछताछ में दोनों आरोपी ने धमतरी के मुख्य डाकघर में चोरी करना स्वीकार किया।
वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी के पास से 1 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया है। साथ ही अपने दोस्तों के खातों में ट्रांसफर किए गए रुपयों को पुलिस ने होल्ड कर दिया है, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।