दिल्ली स्थित सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में हिंदी समारोह का आयोजन

@ नई दिल्ली

राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सीमा सुरक्षा बल का अग्रणी योगदान रहा है और इसी क्रम में दिल्ली स्थित सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में दिनांक 27 सितम्बर 2024 को महानिदेशक श्री दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से. की अध्यक्षता में ‘हिंदी समारोह‘ का आयोजन हर्षोल्लाष के साथ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ, दीप प्रज्वलित कर ज्ञान की देवी माता शारदा की प्रतिमा पर पुष्पार्पण के साथ हुआ।

तत्पश्चात केन्द्रीय विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, छावला के छात्रों द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। सरस्वती वंदना में भाग लेने वाले सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह के साथ-साथ इस उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल द्वारा उनके उत्साहवर्धन के लिए नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।

समारोह को आगे बढ़ाते हुए महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल द्वारा राजभाषा अपील का विमोचन और वर्ष पर्यन्त हिंदी में सर्वाधिक कार्य करके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले सीमा सुरक्षा बल के फ्रंटियर मुख्यालयों /प्रशिक्षण संस्थानों एवं निदेशालयों को राजभाषा शील्ड प्रदान की गई।

सभी फ्रंटियर मुख्यालयों में से गुवाहाटी, जम्मू एवं त्रिपुरा फ्रंटियरों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान, प्रशिक्षण संस्थानों में केन्द्रीय आयुध एवं युद्धकौशल विद्यालय, इन्दौर, सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर एवं प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय हजारीबाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा निदेशालयों में प्रसाशन निदेशालय, कार्मिक निदेशालय एवं रसद निदेशालय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया है। साथ ही, हिंदी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 28 कार्मिकों को महानिदेशक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने अपने संबोधन में राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सरकारी कार्य संपादन में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल नें हिंदी पखवाड़ा के दौरान प्रसाशन निदेशालय राजभाषा अनुभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की सराहना की और राजभाषा शील्ड एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाइयां देते हुए ‘हिंदी समारोह‘ के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...