@ जयपुर राजस्थान
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को राजस्थान इनफार्मेशन सेंटर में डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलॉजी, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और वट्टीकूट्टी फाउंडेशन यूएसए द्वारा आयोजित Precision-Progress on ROBOTICS & Ai के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि एडवांस रोबोटिक और एआई तकनीक के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में नई क्रांति आई है। एआई के माध्यम से बीमारियों का इलाज आसान हो जाता हैं। जिससे मरीज को सही समय पर सही इलाज मिल पा रहा हैं। आज एआई का प्रयोग भारत में मूलभूत ढांचे और सामाजिक जरूरतों को पूरा कर रहा है। डिजीटल इंडिया में एआई का प्रयोग चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार का माध्यम बना है। इसके माध्यम से विकास लक्ष्यों की यात्रा आसान और तेज हो जाएगी। ये तकनीक चिकित्सा क्षेत्र में लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सकती है।
केंद्र और राज्य सरकार आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को अपनाने में अग्रणी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध करवाते हुए चिकित्सा तन्त्र को मजबूत किया जा रहा है। देश के हर एक गांव तक चिकित्सा सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध कराए जा रहें है। नए एम्स, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, डिस्पेंसरी, जन औषधि केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है। सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं के साथ रिसर्च को बढ़ावा दिया जा रहा है। राजस्थान में भी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार चिकित्सा क्षेत्र के विकास में निरन्तर प्रयासरत हैं। प्रदेश में पहले साल के बजट में लगभग सत्ताईस हजार करोड़ का अभूतपूर्व चिकित्सा बजट स्वीकृत किया गया है। आयुष्मान भारत योजना की ही तरह राज्य में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की शुरूआत की गई है। जिसमें गम्भीर बीमारियों का इलाज आसान हो रहा है। आज केंद्र और राज्य सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उप मुख्यमंत्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एसएमएस में यूरोलॉजी विभाग के पचास साल पूरे हो रहे हैं। अपने शुरूआती समय में डॉ के.सी. गंगवाल द्वारा किये गये कार्य आज भी हमारे लिए अनुकरणीय है। एसएमएस का यूरोलॉजी विभाग पूरे देश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र भंडारी, डॉ. शिवम प्रियदर्शी, डॉ. निचिकेत व्यास, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. एनपी गुप्ता सहित विभिन्न देशों से आए हुए एक्सपर्ट उपस्थित रहे।
certainly like your website however you need to check the spelling on quite a few of your posts. Several of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to inform the truth then again I will certainly come again again.