एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 1001 सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

@ जयपुर राजस्थान

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार प्रदेशभर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान ”एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत वृहद स्तर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाली पीढ़ियों और बढ़ रहे तापमान एवं ग्लोबल वार्मिंग की चिंता करते हुए एक पेड़ देश के नाम अभियान आरंभ किया जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संकल्प के साथ धरती पर उतारा है।
संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार हरियाली सप्तमी पर जोधपुर जिले के भध्देश्वर धाम गोशाला व पर्यावरण विकास सेवा समिति ग्राम चौखा में सूरसागर रामद्वारा महंत डॉ. रामप्रसाद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित 1001 सघन वृक्षारोपण एवं वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। वृक्षारोपण कर प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर पटेल ने कहा कि वृक्षारोपण जैसे पुण्य कार्य में भागीदारी निभाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति संकल्प लेकर कम से कम दो वृक्ष अवश्य लगाएं, एक वृक्ष मां के नाम और दूसरा वृक्ष हम सब की गौ माता के नाम लगाए। साथ ही, इन वृक्षों को अपनी संतान की तरह संरक्षण कर पुष्पित और पल्लवित भी करें।
पटेल ने कहा कि प्राचीनकाल से ही पेड़ों को देव तुल्य मानकर उनकी पूजा की जाती है इसलिए हमारा फर्ज है कि पूर्वजों के पुण्य कार्य को आगे बढ़ाते हुए हम पेड़ों को काटने की बजाए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण करें। साथ ही, उन्होंने कहा कि पेड़ों से हमें प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है। अगर पेड़ सुरक्षित होंगे तो हमारा जीवन भी सुरक्षित होगा। इसलिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने है।
इस दौरान उपस्थित अथितियों सहित सभी ने मिलकर कई तरह के पेड़ लगाए और उनकी पूरी सेवा व सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर पटेल ने कहा कि “पेड़ लगाने से जहाँ प्रकृति का संरक्षण होता है, वहीं हमारी धरती माता का भी संवर्धन होता है। उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़ें और इस पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने में अपना सक्रिय योगदान देवें। इस अवसर पर पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर निर्मल गहलोत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...