@ रांची झारखंड
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रत्याशियों के लेखा जांच के लिए तीन तिथि निर्धारित की गई है। 09 मई, 14 मई, 18 मई 2024 निरीक्षण के लिए तीसरी तिथि 18 मई 2024 निर्धारित था।
परंतु अपराहन 5 बजे तक दो प्रत्याशियों अथवा प्रत्याशियों के द्वारा प्रतिनियुक्त चुनाव अभिकर्ता के द्वारा व्यय प्रेक्षक (Expenditure Obsever) के समक्ष निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा का निरीक्षण के लिए लेखा व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया एवं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए।
सुमित कुमार यादव पिता-श्रवण कुमार यादव, समता पार्टी ग्राम-सगालीम थाना-पाकी पोस्ट-सगालीम, जिला-पलामू (09.05.2024 एवं 18.05.2024 को अनुपस्थित) अर्जुन प्रजापति, पिता-तपेश्वर प्रजापति, स्वतंत्र, पता अंबाकोठी, मस्जिद रोड, जिला लातेहार
लेखा निरीक्षण हेतु अविलंब लेखा शाखा विकास भवन, चतरा में लेखा पंजी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें। अगली निर्धारित होने वाली तिथि तक यदि निरीक्षण कराने के लिए आपलोग अथवा आपलोग के द्वारा प्रतिनियुक्त चुनाव अभिकर्ता के द्वारा लेखा व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत यह माना जायेगा कि निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा संघा करने में आप असफल रहें है एवं आपलोग के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कानुनी कार्रवाई की जायेगी।
Very interesting information!Perfect just what I was looking for!Raise blog range
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?