एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2024 से सम्मानित हुए पीठासीन अधिकारी टिकेश कुमार

@ रायपुर छत्तीसगढ़ :

कांकेर के अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी टिकेश कुमार साहू को एनडीटीवी के एडिटर- इन-चीफ ने एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2024 पोलिंग बूथ ऑफिसर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए 6 राज्यों के पीठासीन अधिकारियों को एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2024 पोलिंग बूथ ऑफिसर अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसी कड़ी में कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबेड़ा मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी टिकेश कुमार साहू भी सम्मानित हुए।

उन्होंने नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र में 71% मतदान करवा कर मतदान दल की सकुशल वापसी कराई थी। टिकेश कुमार साहू ने मतदान के दौरान अपने और अपने दल की मतदान केंद्र पर पहुंचने और वापसी  की घटना को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से साझा किया।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम को हेलीकॉप्टर के माध्यम से बीएसएफ कैंप तक पहुंचाया गया और वहां से आगे मतदान केंद्र के लिए जंगलों के रास्ते 5 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ा। टिकेश ने बताया कि  सुरक्षाबलों की मदद से मतदान केंद्र सुरक्षित पहुंचे। इस अवसर पर टिकेश ने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने टिकेश कुमार साहू से हाथ मिलाकर एवं पीठ थपथपाकर दुर्गम स्थल पर कार्य करने वाले मतदान दल के अधिकारियों एवं बीएलओ की प्रशंसा कर सफल निर्वाचन का श्रेय दिया।

10 thoughts on “एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2024 से सम्मानित हुए पीठासीन अधिकारी टिकेश कुमार

  1. Undeniably believe that which you said. Your favourite justification seemed to be on the
    web the simplest factor to keep in mind of. I
    say to you, I certainly get annoyed at the same time as other people think
    about issues that they plainly don’t understand about.
    You controlled to hit the nail upon the top and outlined out the entire thing
    without having side effect , other people could take a signal.
    Will likely be again to get more. Thanks

  2. Your auto insurance can supply so much more than simply coverage for collisions.
    Lots of auto insurance service providers also use savings for secure driving or even installing anti-theft units.
    It is actually a good idea to inspect with your auto insurance policy business regarding prospective
    financial savings possibilities. Don’t wait to request for support if you’re not exactly sure which auto insurance coverage ideal
    satisfies your requirements.

  3. Terrific work! This is the type of information that should be shared across the net.
    Disgrace on the search engines for now not
    positioning this put up higher! Come on over and consult with
    my web site . Thanks =)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...