@ चंडीगढ़ हरियाणा
निप्पन एक्सप्रेस होल्डिंग्स, इंक. समूह की कंपनी निप्पन एक्सप्रेस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (यहां के बाद ‘एनएक्स इंडिया’ से संबोधन) ने हरियाणा के भिवानी जिला स्थित मीठी गांव सरकारी उच्च विद्यालय में सौलर पैनल स्थापित कराए और शौचालय बनवाए तथा बृहस्पतिवार 20 जून को स्कूल में इसके लिए दान/सुपुर्दगी समारोह का आयोजन किया।
एनएक्स इंडिया भारत के विभिन्न हिस्सों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीएसआर गतिविधियों में सक्रियता से जुड़ी रही है। हरियाणा प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में हालिया दान मानव संसाधनों के विकास को सहयोग देने के लिए बढ़ाया गया एक और कदम है जिससे भविष्य में भारत नेतृत्व कर पाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बच्चों को बेहतर शैक्षणिक अवसरों तथा माहौल के जरिये सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल पाएगा।
नए सोलर पैनलों और शौचालयों से अधिक सुविधाजनक तथा स्वास्थ्यकर शैक्षणिक माहौल बनाने में मदद मिली है और यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। भारत में बच्चों के लिए शैक्षणिक माहौल बेहतर करने वाले इस सुपुर्दगी समारोह का जश्न मनाने के लिए तकरीबन 50 छात्रों और स्थानीय निवासियों ने इसमें हिस्सा लिया।
एनएक्स ग्रुप लोगों, कंपनियों और समाज को जोड़ते हुए सामाजिक विकास के लिए अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करना जारी रखेगी तथा समाज के स्थायित्व की दिशा में सामाजिक योगदान जैसी गतिविधियों से सक्रियतापूर्वक जुड़ी रहेगी।