‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल का शुभारंभ

@ नई दिल्ली :

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में शुरू किए गए फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान की निरंतरता को बनाए रखते हुए सुबह मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

मंत्री महोदय के अलावा इस आयोजन में 500 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया जिनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) भारतीय खेल प्राधिकरण के कैंपर और आईजी स्टेडियम के युवा जिमनास्ट वरिष्ठ अधिकारी और राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न साइकिलिंग क्लब शामिल थे।

रविवार को हुए इस समारोह में पूर्व डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई स्टार शैंकी सिंह की उपस्थित भी देखी गई जिनकी पूर्व डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई चैंपियन जिंदर महल के साथ की टैग टीम का हिस्सा होने के लिए प्रशंसा की जाती है। इस बीच पद्म और अर्जुन पुरस्कार विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास ने भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र कोलकाता में संडे ऑन साइकिल इवेंट को हरी झंडी दिखाई।

मंत्री महोदय ने आगे कहा  साइकिल चलाना आज की जरूरत है। विकसित भारत के विजन के लिए एक सेहतमंद व्यक्ति की जरूरत है जो आगे एक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है और अंततः एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है। साइकिल चलाने के लाभ 2019 में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया आंदोलन के संदेश को भी कायम रखते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में CRPF और ITBP के बहुत सारे साइकिल चालक शामिल हुए और उन्होंने फिटनेस तथा पर्यावरण संरक्षण दोनों को बढ़ावा देने वाली इस पहल का हिस्सा बनने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।

अनीश दयाल सिंह आईपीएस डीजी CRPF ने कहा CRPF अपनी शारीरिक फिटनेस को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि एक फिट फोर्स ही हमारे महान राष्ट्र की सबसे अच्छी सेवा कर सकती है। साइकिल चलाना व्यक्ति के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए अच्छा है। हम फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं जो आज के आयोजन के जरिए पूरे देश में फिटनेस और स्थिरता का संदेश फैला रहा है।

पूर्व डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई रेसलर शैंकी सिंह जो वर्तमान में दुनिया भर में इंडी रेसलिंग सर्किट में हाथ आजमा रहे हैं ने कहा अब से मैं जहां भी अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर जाऊंगा मैं साइकिलिंग को बढ़ावा दूंगा ऑफलाइन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी। फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में शामिल होने से मुझे एक अलग तरह की ऊर्जा प्राप्‍त हुई। मैं चाहता हूं कि माननीय प्रधानमंत्री और खेल मंत्री द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल में शामिल होने के लिए और अधिक लोग आगे आएं।

भारत को एक साइकिलिंग राष्ट्र बनाने के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संगठन- बीवाईसीएस इंडिया फाउंडेशन- भी इसमें शामिल हुआ। बीवाईसीएस इंडिया फाउंडेशन की सीईओ डॉ. भैरवी जोशी ने कहा बीवाईसीएस इंडिया फाउंडेशन ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइकिलिंग पहल का समर्थन किया है। इसके लिए उसने स्वतंत्र रूप से स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किए हैं और एसएआई के स्थानीय चैप्‍टर्स के साथ मिलकर संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया है।

बीवाईसीएस इंडिया फाउंडेशन का मानना ​​है कि साइकिल चलाना दुनिया की कुछ सबसे जटिल शहरी चुनौतियों के सबसे सरल समाधानों में से एक है। भारत में साइकिल मेयर्स नेटवर्क कौशल निर्माण और देश भर के 50 से अधिक शहरों में साइकिलिंग तक पहुंच बढ़ाने के जरिए साइकिलिंग के समर्थन करने का काम जारी रखेगा।

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय साइकिलिंग महासंघ और एमवाई भारत के सहयोग से किया जाता है। ये आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों और देश भर के खेलो इंडिया केंद्रों में एक साथ किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...