गणतंत्र दिवस का लेकर विभिन्न संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक

@ रांची झारखंड

सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की उप निदेशक शालिनी वर्मा ने मोरहाबादी में आयोजित गणतंत्र दिवस के दिन झंडोत्तोलन के समाचार संकलन में  किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, संदर्भ में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सूचना भवन के तृतीय तल स्थित सभागार में बैठक की।

बैठक के दौरान  शालिनी वर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि झंडोत्तोलन के दौरान एवं प्रदर्शनी भ्रमण के दौरान फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर कवरेज के लिये ग्राउंड में न दौड़ें साथ ही राष्ट्रगान के समय सावधान मुद्रा में खड़े होकर उसका सम्मान करने की बात कही।

उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि वीडियोग्राफी हेतु इसबार मंच को पहले के अपेक्षाकृत बड़ा बनाया जा रहा है साथ ही वॉयस आउटपुट की व्यवस्था भी की गई है।  उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि एकबार स्पॉट निरीक्षण वह करें अगर कोई अन्य सुझाव उनकी तरफ से प्राप्त होते हैं तो उसमें सुधार अथवा बदलाव किये जायेंगे। बैठक में सहायक निदेशक सुनीता धान सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...