गोविन्द पाठक ने कोयला एवं खान मंत्री से मिल मजदूरों के चयन प्रक्रिया पारदर्शी की माँग की

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखं

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविन्द पाठक ने नई दिल्ली मे कोयला एवं खान मंत्री भारत सरकार के सतीश चंद्र दुबे से मिल गुवा क्षेत्र के जन समस्याओं के निराकरण की मांग की। उन्होने सेल, गुवा लौह अयस्क खान में ठेका मजदूर चयन और ठेका मजदूरों के कामकाजी मजदूरों के साथ ठेकेदार और क्षेत्रीय यूनियन द्वारा शोषण, न्यूनतम मजदूरी कानून की अवहेलना के संदर्भ मे विस्तृत चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा ।

साथ ही चर्चा करते हुए सेल गुवा लौह अयस्क खान में स्थानीय युवाओं और मजदूरों को ठेकेदार और क्षेत्रीय यूनियन द्वारा शोषित की समस्या को उजागर किया। बताया कि गुवा में ठेका मजदूरी कार्य आवंटन प्रणाली में सेल गुवा प्रबंधन की नियमावली में खामियां जिसका प्रभाव मजदूरों पर पड़ रहा है ।

साथ ही भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोविन्द पाठक ने कहा कि जब सेल प्रबंधन ठेका कार्य की निविदा जारी करता है, तो ठेकेदार इसे न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम लगभग 50 प्रतिशत पर स्वीकार कर लेते हैं।

इसके बाद, मजदूर चयन प्रक्रिया में पैसे लेकर मजदूरों का चयन ठेकेदार और यूनियन द्वारा किया जाता है, जिससे स्थानीय युवा बेरोजगार रहते हैं और जो मजदूर कार्यरत हैं, उन्हें न्यूनतम मजदूरी से कम में काम कराया जाता है। उक्त सभी मामलों की जानकारी सेल प्रबंधन को होने के बावजूद उनकी भूमिका उदासीन रहती है, क्योंकि प्रबंधन खदान का कार्य कम खर्च में करना चाहता है।

इस प्रक्रिया में सभी अपना-अपना हित साध रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार और शोषण चरम पर है।पूर्व जिला अध्यक्ष गोविन्द पाठक ने भ्रष्टाचार और शोषण के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भ्रष्टाचार से लिप्त सभी निविदाओं को

निरस्त करने की माँग की है।जिनमें मजदूरों के चयन प्रक्रिया पारदर्शी और स्थानीयता के आधार पर किए जाने की अपील कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार के सतीश चंद्र दुबे से की है। मौके पर गुवा के टींकू व अन्य कई शामिल दिखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...