GRD के पांच छात्रओं को मिलेंगे मेडल उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में

@ देहरादून उत्तराखंड

राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून के पांच छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झण्डे गाड़ दिए है । जिन्हे उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षान्त समारोह में मेरिट मैडल मिलेंगे ।

बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग की शिवानी नेगी ने पुरे उत्तराखंड को टॉप किया है उन्हें सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मैडल मिलेगा । साथ ही भाव्या गुप्ता को ऍम.फार्मा (फार्माकोलॉजी) में गोल्ड मेडल, आरती कुमारी पांडेय को ऍम.फार्मा (फार्मासुटीक्स) में गोल्ड मेडल, ऊर्वशी गर्ग को ऍम.फार्मा (फार्माकोलॉजी) में सिल्वर मैडल एवं अयुश कश्यप को बी.टेक इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में ब्रोंज मैडल हेतु चयनित किया गया है । आज उपरोक्त छात्र-छात्राओं को संस्थान में सम्मानित किया गया ।

संस्थान के वाईस चेयरमैन इंदरजीत सिंह ने पांच मेडल मिलने पर सभी शिक्षकों को धन्यवाद किया एवं आगे और मैडल आने की शुभ कामनाये दी ।उन्होंने संस्थान की और से मेधावी छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं देने का वायदा किया ।

महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी में मेरिट लिस्ट में आये सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया है एवं उनकी सफलता का श्रेय उनकी एवं उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं लगन को दिया । भाव्या गुप्ता ने पुरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाने पर खुशी जाहीर की एवं कहा कि लग्न एवं मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है ।

शिवानी नेगी ने पुरे उत्तराखंड को टॉप करने पर विशेष खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों की प्रतिभाओ को निखारने का मौका देकर जी आर. डी. संस्थान ने अति विसिष्ट कार्य किया है ।

3 thoughts on “GRD के पांच छात्रओं को मिलेंगे मेडल उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में

  1. I have been exploring for a little bbit for any high-quality articlds
    or weblog post on this kind of atea . Exploring
    inn Yahoo I aat llast stumbled upoon thuis website.

    Reading thiss infoemation So i amm hapy too exhibit that I have ann incredibly jus righ uncanmy
    feeling I dijscovered just what I needed.
    I such a lot indjbitably wjll make sure to don?t put
    oout oof youhr mind this web sute andd give it a lookk onn a relentless basis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...