ग्रेन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन’ में चालीस हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया

@ देहरादून उत्तराखंड :

‘ग्रेन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन’ का तीसरा संस्करण जिसका समापन हार्टफुलनेस और युवा कार्य और खेल मंत्रालय और फिट इंडिया द्वारा किया गया। इस दौड़ में इस परिसर में 4200 प्रतिभागी और संसार भर में 80 विभिन्न भौगोलिक स्थानों पर चालीस हजार प्रतिभागी सम्मिलित हुए। यह दौड़ ‘हार्टफुलनेस वन परियोजना’ के अंतर्गत हरित आवरण में वृद्धि हेतु दस हजार पौधों का रोपण करने के उद्देश्य से धन एकत्रित करने के लिए आयोजित की गई थी।

‘ग्रेन्यूल्स ग्रीन कान्हा रन’ के तीसरे संस्करण ने 25 हजार पौधों के रोपण के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है जिसमें पिछली दो दौड़ों में 15 हजार पौधों का रोपण किया गया था; इस तरह शारीरिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के स्थायित्व के अलावा विलुप्त होते पौधों की प्रजातियों की रक्षा में सामाजिक सहभागिता हार्टफुलनेस अभ्यासों का प्रचार तथा पारितंत्र के संरक्षण में सहयोग भी इसका उद्देश्य था।

इस महादौड़ के आयोजन में विशिष्ट अतिथियों उमा चिगुरुपति – ग्रेन्यूल्स इंडिया लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक; दीप्ति जीवनजी- पेरिस पेरालिम्पिक 2024 में महिलाओं की 400 मीटर टी 20 में कांस्य पदक विजेता; नागपुरी रमेश- द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित जूनियर भारतीय अथेलेटिक्स के प्रमुख राष्ट्रीय कोच; अविनाश मोहंती- आईपीएस पुलिस कमिश्नर सायबराबाद तेलंगाना; एन बलराम आयआरएस; मनमीत सिंह – जिन्हें भारत का हरित पुरुष भी कहा जाता है ने हार्टफुलनेस के मार्गदर्शक और रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष आदरणीय दाजी की दिव्य उपस्थिति में सहभागिता की।

उमा चिगुरुपति – ग्रेन्यूल्स इंडिया लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ने कहा इस तीसरे संस्करण ने 25 हजार पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। वृक्षारोपण और शारीरिक स्वास्थ्य मेरे दिल के बहुत करीब है।”

आदरणीय दाजी – हार्टफुलनेस के मार्गदर्शक और रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष ने कहा हमें सारे संसार में लोगों की सभी पीढ़ियों को धरती माता के संरक्षण के व्यावहारिक तरीकों के बारे में जागरूक करना चाहिए- हरेक व्यक्ति स्वत:स्फूर्त ही पौधारोपण की जिम्मेदारी उठाए।”

‘‘द ग्रेन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन’ का आयोजन 21 हजार 10 हजार 5 हजार और 1.5 हजार मीटर की श्रेणियों में किया गया था। 21 किलोमीटर की दौड़ में सहभागिता के लिए पात्रता आयोजन के दिन 18 वर्ष या अधिक आयु 10 किलोमीटर के लिए 15 वर्ष 5 किलोमीटर के लिए 8 वर्ष और 2 किलोमीटर की दौड़ पालको की सहमति से सभी इच्छुक बच्चों के लिए रखी गई थी।

इस मेराथन के अन्य भागीदार स्पोर्ट्स पार्टनर डीकेथलोन टाइमिंग पार्टनर – टाइमिंग माइल्स मैराथन पार्टनर- द नाईल माईल; मेडिकल पार्टनर- मेडीकवर; एलबू – ई- बाइक पार्टनर; हैदराबाद रनर्स – कम्युनिटी पार्टनर्स; डीकैथेलान- गिफ्टिंग पार्टनर थे। मैराथन का लक्ष्य शारीरिक स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता दोनों की देखभाल थे।

One thought on “ग्रेन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन’ में चालीस हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...