गुजरात के खेड़ा जिले के कर्मयोगियों ने 19,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में वृक्षारोपण कर अनूठा संदेश दिया

@ गांधीनगर गुजरात

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत खेड़ा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नडियाद तहसील के पीपलग गांव में 19,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का एक अनूठा संदेश दिया है। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में खेड़ा जिले के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत एक नई पहल के रूप में पीपलग गांव के सर्वे नंबर 386 के 1.90 हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 4000 पौधे लगाकर ‘कर्मयोगी वन’ तैयार किया है।

इस वन को तैयार करने में सामाजिक वनीकरण विभाग और पीपलग ग्राम पंचायत का बड़ा सहयोग रहा है। 2 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने के लिए नडियाद पहुंच रहे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी पीपलग के इस ‘कर्मयोगी वन’ में एक पौधा लगाएंगे। ‘एक पेड़ मां के नाम’ के दृष्टिकोण को सार्थक करने के लिए यहां आकार लेने वाले वन के बीचों-बीच माता-बालक की एक प्रतीकात्मक मूर्ति लगाई जाएगी, जिसका अनावरण मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करेंगे।

दरअसल, मां की स्मृति में पौधरोपण इस बात का भी प्रतीक है कि जो कुछ भी हमने प्रकृति से पाया है, हमारे दिल में उसे श्रद्धापूर्वक वापस लौटाने की भावना भी है। पीपलग गांव में इस ‘कर्मयोगी वन’ को तैयार करने के लिए राजस्व विभाग, पंचायत, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 7 अगस्त से 10 अगस्त, 2024 के दौरान अपनी मां के नाम की तख्तियों के साथ श्रमदान करते हुए पौधरोपण किया।

इसके अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा 7 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर, निवासी अपर कलेक्टर और अन्य राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों ने पौधे लगाए। पंचायत विभाग द्वारा 8 अगस्त को आयोजित किए गए कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, निदेशक, जिला ग्राम विकास एजेंसी और अन्य पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधे रोपे।

पुलिस विभाग द्वारा 9 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक सहित विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। शिक्षा विभाग द्वारा 10 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पौधे लगाए। यहां यह उल्लेखनीय है कि पीपलग ग्राम पंचायत ने जनभागीदारी से इस ‘कर्मयोगी वन’ में लगाए गए 4000 पौधों की सिंचाई के लिए बोरवेल और इलेक्ट्रिक मोटर की व्यवस्था की है।

वन भूमि के दोनों ओर गेट लगाए गए हैं, ताकि भूमि की जुताई कर उसे पौधरोपण के योग्य बनाने के लिए मिनी ट्रैक्टर की आवाजाही सुनिश्चित हो सके। खेड़ा जिले के सरकारी कर्मचारियों ने इस पहल के माध्यम से प्रकृति संरक्षण और मां के प्रति सम्मान प्रकट करने के प्रधानमंत्री के अभियान में उत्साह के साथ हिस्सा लिया, और ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन जैसे मौजूदा संकट से निपटने की दिशा में अपना योगदान भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...