गुलाबपुरा के 54 वर्षीय किसान प्राकृतिक खेती से भरपूर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं

@ गांधीनगर गुजरात :

गुलाबपुरा के 54 वर्षीय किसान जीवनभाई रायसिंगभाई जाधव प्राकृतिक खेती से भरपूर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वे पांच बीघा जमीन पर खेती करते हैं और दावा करते हैं कि प्राकृतिक खेती से उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ है जिससे वे स्वतंत्र रूप से खेती करने में सक्षम हुए हैं जो वे पहले नहीं कर पाते थे।

इसके अलावा वे अपने गांव में अपनी उपज बेचकर अच्छी वार्षिक आय अर्जित करते हैं और खुद का उदाहरण देकर अन्य किसानों के बीच प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूकता फैलाते हैं।

गुलाबपुरा (अलवा) के जीवनभाई जाधव 2018 से अपनी पांच बीघा जमीन पर गाय आधारित प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। वे गेहूं चना विभिन्न सब्जियां और लहसुन जैसे मसाले उगाते हैं। वह आत्मा परियोजना से जुड़े हैं और विशेषज्ञों से जानकारीपूर्ण सलाह लेते हैं जिसे वह अपनी खेती में लागू करते हैं और लाभ कमाते हैं।

उन्होंने कहा पहले मैं काम नहीं कर पाता था लेकिन प्राकृतिक खेती करने के बाद अब मैं खेती का सारा काम खुद ही करता हूं और स्वास्थ्य के मामले में भी लाभ उठा रहा हूं। मैं अपनी सारी उपज गांव में ही बेचता हूं और सालाना 2 लाख से ज्यादा कमाता हूं जिससे मैं अपने छह सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करता हूं। प्राकृतिक खेती से लागत भी कम आती है जिसका सीधा लाभ मुझे मिलता है। मैं अपने खेत में जीवामृत और आचमन का भी इस्तेमाल करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...