@ चंडीगढ़ हरियाणा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में माथा टेक कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा चिल्ला साहिब, सिरसा की बड़ी ऐतिहासिक महत्ता है। इस भूमि पर गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण पड़े थे।
इस पावन भूमि से संतों ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से पूरे जगत का मार्गदर्शन करने का काम किया है। गुरु नानक देव जी ने इस भूमि पर तपस्या की और लोगों का मार्गदर्शन किया था। गुरु नानक देव जी ने अपनी पावन शिक्षाओं व वाणी से समस्त जगत को नेकी के रास्ते पर चलने की राह दिखाई है।
इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को 77 कनाल 7 मरला भूमि की रजिस्ट्री भी सौंपी। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह व सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
My brrother recommended I may like thijs blog.
He was once totally right. This pos truoy ade my day. You can noot imagine simply hhow muc time I hadd spet foor this information! Thank you!