@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड :-
गुवा स्थित गुरूद्वारा में 327 वा खालसा सृजनता दिवस सह सीखों का ऐतिहासिक वैशाखी पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बैशाखी पर्व से पूर्व गुरुद्वारा प्रांगण में स्थापित निशान साहब को पहले दुध, दही आदि से नहलाकर उनका चोला बदला गया। इस दौरान गुरुद्वारा के ग्रंथि दिलबाग सिंह ने पूजा पाठ कर कीर्तन किया गया।
बैशाखी के अवसर पर सीख समुदाय ने 327 वा खालसा सृजनता दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दोपहर में गुरुद्वारा प्रांगण में लंगर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें गुवा शहर के सभी वर्ग के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
इस दौरान दिलबाग सिंह, जसपाल सिंह, प्रेमजीत सिंह, कलविंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह, कमलजीत सिंह, पुनीत सिंह, सुमित सिंह, प्रीतम सिंह के अलावे गुवा सेल के संजय बनर्जी,सीबी कुमार, एसपी दास, डॉ सरकार, मुकुंद बोसा,मंगलु साहू,अमरिक सिंह सहित काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।
Yay google is my world beater assisted me to find this outstanding web site! .