गुवा के मां वन देवी पहाड़ी मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा अर्चना शुरू

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखं

गुवा से 4 किलोमीटर दूरी मनोहरपुर जाने वाला सड़क के किनारे पहाड़ी स्थित मां दुर्गा में प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। मुख्य अतिथि सेल गुआ सीजीएम कमल भास्कर के साथ गुवा के दर्जनों लोगो के सहयोग से मॉ दुर्गा की प्रतिमा का स्थापना गया ।

पंडित नागेंद्र पाठक एवं सहायक पंडित नवी दत्त महापात्र, द्वारा विधि विधान का साथ पूजा अर्चना कर मां दुर्गा मंदिर से पहाड़ी मंदिर तक महिलाओं द्धारा कलश लेकर पहाड़ी मन्दिर लाया गया तत्तपश्चात मूर्ति स्थापित किया गया । मां दुर्गा प्रतिमा के स्थापना अवसर स्थानीय नौ कन्याओं को भोजन करा चुनरी व वस्त्र दान किया गया। इसके उपरांत हवन कर महा भोग प्रसाद का वितरण किया ।

मौके पर सेल हुआ मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि मंदिर में स्थापित मां दुर्गा .की प्रतिमाआकर्षण का केंद्र है ।सुंदर एवं सुसज्जित परिधान में मूर्ति काफी आकर्षक एवं श्रद्धा का केंद्र बनता हुआ दिख रहा है सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि इस क्षेत्र में अमन -चैन व शाँति के लिए इस मंदिर का स्थापना किया जाना अत्यंत अनिवार्य था ।प्राण प्रतिष्ठा व स्थापित मूर्ति लोगों का कल्याण के साथ-साथ क्षेत्र के विकास का आशीर्वाद सदैव प्रदान करेगी ।

बताया जाता है झारखण्ड एवं उड़ीसा के बॉर्डर पर स्थित कीचिंग से बनाई गई काले पत्थर की मां दुर्गा की मूर्ति अद्भुत एवंआकर्षक है ।बार-बार देखने के बाद भी मूर्ति की छवि आंखों से बिसरती हुई प्रतीत हो रही है ।

वन देवी मंदिर के कमेटी का संरक्षक साधु चरण सिद्धू, अध्यक्ष गंगा सिद्धू ,सचिव झरनी दास।, कोषध्यक्ष रेनू सिंह , उप कोषध्यकः सोमावरी हेस्सा, यशोदा बोयापाई , मंगल बोयपाई, ,मंजू चम्पीय , मनोज प्रसाद , अजय बोदरा , विमला बोदरा अन्य शामिल दिखे ।

4 thoughts on “गुवा के मां वन देवी पहाड़ी मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा अर्चना शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...