गुवा साई में आयोजित गणेश भगवान की पूजा का मूर्ति विसर्जन

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखं

गुवा साई में आयोजित गणेश पूजा के उपरांत विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ। बूगी वूगी नृत्य, जादुई जयकार, मोमबत्तियाँ प्रतियोगिता खेल खेला गया । जिसमें काफी सांख्य में बच्चे और महिलाएँ भाग ली।पहली से लेकर चौथी तक के सभी विजेता को उपहार और बाकी को संतवाना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

समाजसेवी गोरेगो कुम्हार ने कहा कि इस दिन गणपति जी की पूजा-अर्चना करने पर खास आर्शीवाद मिलता है ।गणेश जी के आशीर्वाद से कार्यों में विघ्न बाधा नहीं पड़ती है । मौके पर देवेन्द्र कुम्हार ने कहा कि श्री गणेश विघ्नहर्ता कहलाते हैं । जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए इस दिन भगवान गणेश की पूजा जरूर करनी चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...