हरेला पर्व पर एक पेड़ माँ के नाम के तहत किया वृक्षारोपण

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखं

हरेला प्रकृति से जुड़ा त्योहार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड माँ के नाम की मुहिम रंग ला रही है। सारी दुनिया जलवायु परिवर्तन से चिंतित है ऐसे मे एक पेड माँ के नाम पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के लिए वरदान साबित होगी। जगह जगह लोग इस मुहिम में शामिल होकर पौधारोपण कर पुण्य के भागी के साथ पर्यावरण संरक्षण के अभियान में भागीदार हो रहे हैं।

इसी क्रम में भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन की प्रभागीय वन अधिकारी स्पर्श काला और उप प्रभागीय वन अधिकारी प्रशान्त हिन्दवाण के दिशा निर्देशन पर वन प्रभाग के सभी रेंजो में चलने वाला हरेला पर्व के अवसर पर पौधारोपण किया गया।

जिसमे द हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक सतीश बहुगुणा तथा वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने पौधारोपण कर हरेला पर्व पर प्रकृति प्रेम पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

अपने संबोधन में वनक्षेत्र अधिकारी ने कहा लोकपर्व हरेला के तहत लगाये गए वृक्षारोपण पर्यावरण को समर्पित है। एक पेड माँ के नाम के अभियान में सभी विभागीय कर्मचारियों से लेकर स्थानीय लोगो को भी जोडा जा रहा है। इस दौरान द हंस फाउंडेशन वन विभाग स्कूली छात्रों ने पौधारोपण किया जिसमे फलदार, छायादार पौधे शामिल थे।

इस अवसर पर वन दरोगा कमलेश रतूडी, वन आरक्षी सतेन्द्र सिह रावत,सीमा नेगी रशिम खत्री सरपंच वेनी प्रसाद बलोदी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...