झालावाड़ में अवैध हथियार के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

@ झालावाड़ राजस्था

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर झालावाड़ जिले के थाना गंगधार पुलिस ने जेता खेड़ी रोड स्थित गर्ल्स स्कूल के पास बैठे एक शातिर बदमाश युवराज सिंह (19) पुत्र अमर सिंह राजपूत, निवासी गणेश गली, गंगाधर को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पर पहले भी अवैध हथियार से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ टीम लगातार सक्रिय गैंगस्टर्स, बदमाशों, ईनामी अपराधियों और हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सोमवार रात एजीटीएफ की सूचना पर गंगधार पुलिस ने शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर किसी संभावित घटना को होने से पहले ही रोक दिया।

एडीजी ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में पुलिस उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली थी कि गंगधार के जेताखेड़ी रोड पर गर्ल्स स्कूल के पास खेल के मैदान में एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर बैठा है। सूचना पर स्थानीय थाना गंगधार की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए हुलिये के व्यक्ति युवराज सिंह को पकड़कर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

इस कार्रवाई में एजीटीएफ के हैड कांस्टेबल महावीर सिंह, एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हैड कांस्टेबल महेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, कमल, कांस्टेबल नरेश कुमार, चालक सुरेश और गंगधार थाने के कांस्टेबल बृजेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एजीटीएफ टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक सुभाष सिंह तंवर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...