@ रांची झारखंड :
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (INA) ने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों और सुरक्षा दल पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी -माओवादी के हमले के सिलसिले में कल झारखंड के गिरिडीह जिले और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने नक्सली पर्चे, बुकलेट, मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित डेढ़ लाख रुपये नकद जब्त किए।
INA ने कहा है कि गरियाबंद और धमतरी जिलों के माओवादी प्रभावित इलाके रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबहरा और गरियाबंद गांवों में 11 संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी ली गई। माना जा रहा है कि संदिग्ध प्रतिबंधित सी.पी.आई. (माओवादी) आतंकी संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के सदस्य और समर्थक हैं।
INA ने कहा कि पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों पर हमले में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी। इस हमले के पीछे मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था।