झारखंड से संगम स्नान के लिए गुआ के श्रद्धालुओं की टीम गंगा नदी के तट पहुंची

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड

प्रयागराज तीर्थ स्थल झारखंड से संगम स्नान के लिए गुआ के श्रद्धालुओं की टीम गंगा नदी के तट पहुंची । बेहतर एवं आकर्षक व्यवस्था के बीच संगम नदी संगम में सबो ने स्नान किया ।

शिक्षाप्रद अविस्मरणीय यात्रा में एवं सफलता पूर्वक की गई उक्त यात्रा में नवयुवकों में विशेष हर्ष दिखा ।

गुवा के लोगो में किशोर सिंह,नीमचन्द महतो, श्रवण कुमार पाण्डेय,संगीता पाण्डेय सोनी झा, प्रेमलता सिंह, गीता मन्ना,देवजानी मन्ना ,लक्ष्मी प्रिया महतो,राजेश यादव, संदीप गुप्ता,पंकज गुप्ता, राजू चौबे, राय सिंह दास, उमेश पान मदन गुप्ता, सुखनन्दन , सिया देवी व अन्य दर्जनों शामिल दिखे ।

मौके पर महिला समिति कल्याणनगर अध्यक्ष संगीता पांडेय ने क्षेत्र के विकास व समृद्धि की ईश्वर से कामना करते हुए कही कि शास्त्रों के मुताबिक, महाकुंभ में स्नान और पूजा करने से कई गुना ज़्यादा पुण्य मिलता है।महाकुंभ को देवताओं और ऋषियों ने बहुत पवित्र माना है ।

मान्यता है कि हर 144 साल में अमृत कलश से विशेष ऊर्जा या दिव्यता पृथ्वी पर उतरती है।महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु, संत, महात्मा, और अखाड़े शामिल होते हैं।महाकुंभ का समय साधु-संतों, ऋषि-मुनियों, और योगियों के लिए ध्यान, साधना, और धर्म प्रचार का विशेष काल माना जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...