@ नई दिल्ली :
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ICC चेयरमैन का पद रविवार को संभाल लिया है। उनका कार्यकाल आज 1 दिसंबर से शुरू हो गया है। ग्रेग बार्कले की जगह लेने वाले 35 साल के जय शाह ICC के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं।
जय शाह ने कहा- मुझे ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा। फिलहाल क्रिकेट के मल्टिपल फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट तक भी पहुंचाऊंगा।