@ जयपुर राजस्थान
जयपुर में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो युवक पिछले दो दिनों से पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। युवकों का कहना है कि जब तक भर्ती परीक्षा रद्द नहीं की जाती, तब तक वे टंकी से नहीं उतरेंगे। इस मामले को लेकर सरकार और प्रशासन सतर्क हैं। पुलिस द्वारा तीन बार बातचीत का प्रयास किया गया, लेकिन युवक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा स्वयं युवकों से मिलने पहुंचे और उन्हें शांत करने की कोशिश की। मंत्री ने युवकों को समझाते हुए बताया कि एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और मंत्रियों की एक सब-कमेटी ने परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है, लेकिन इसका अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लेंगे।
युवकों का कहना है कि वे तब तक नहीं उतरेंगे जब तक मुख्यमंत्री उनसे खुद मुलाकात कर परीक्षा रद्द करने का ऐलान नहीं करते।
युवकों ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकार अपने मंत्रियों और अफसरों के दबाव में काम कर रही है, जिसके कारण परीक्षा रद्द नहीं की जा रही है। उनका मानना है कि भर्ती परीक्षा में अनियमितताएं हुई हैं और इसे रद्द करना अनिवार्य है। इस मामले ने व्यापक जनसमर्थन भी हासिल कर लिया है, और लोग सोशल मीडिया पर भी युवकों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं।