कृषि मंत्री नेताम ने स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया

@ रायपुर छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज वर्चुअल रूप से स्वामित्व योजना के तहत देशभर के लगभग 50 हजार ग्रामों में 65 लाख अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी बाजारपारा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा व जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक, स्वामित्व योजना लाभार्थी व आम नागरिक उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि 05 साल पहले स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया गया था। बीते 05 साल में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किया गया है। आज योजना से कई लोगों को अपने घर का प्रॉपर्टी कार्ड मिला है। इसके लिए उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में पानी, स्वास्थ्य संकट, महामारी जैसी कई चुनौतियां हैं, लेकिन विश्व के सामने प्रॉपर्टी अधिकार की चुनौती रही है।

इस चुनौती से भारत भी अछूता नहीं था। हमारी सरकार ने प्रॉपर्टी के लिए सबका विकास करते हुए स्वामित्व योजना का संचालन शुरू किया। इस योजना से लाभार्थियों के जीवन में बदलाव आया है। बैंक से लोन लेने में मदद मिल रही है। इस योजना से लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी है। कई लाभार्थियों ने स्वामित्व योजना का लाभ मिलने से कानूनी संपत्ति के आधार पर लोन लेकर छोटा-मोटा व्यापार शुरू किया है। इनके लिए प्रॉपर्टी कार्ड आर्थिक सुरक्षा की गारंटी बन चुकी है। शासन द्वारा आमनागरिकों के लिए योनजाएं भी संचालित की जा रही है। उज्ज्वला गैस, नल-जल, बैंकों में खाता हो या आयुष्मान मंदिर से गांव के लोग जुड़ने लगे।

ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम में स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले के 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। इसके लिए मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मंत्री नेताम ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्र दिया गया साथ ही लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा प्लानिंग कर योजना लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत स्वामित्व योजना में लोगों के पास अपने घर की प्रॉपर्टी होगी और बैंकों से लोन भी आसानी से मिल जाएगा। अब हर गरीब व्यक्ति के पास प्रॉपर्टी का प्रमाण पत्र रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री नेताम ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति भारत का शपथ भी दिलाया।

गौरतलब है कि योजना के तहत पंचायती राज मंत्रालय द्वारा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से भू-अधिकार का रिकॉर्ड प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना लागू की गई है। जिसके अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के पांच विकासखण्डों के कुल 757 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है। जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर में 76 अधिकार पत्र, रामानुजगंज में 184, वाड्रफनगर 122 ,राजपुर 155 और कुसमी में 220 अधिकार पत्र वितरित किये गए।

पूर्व में ड्रोन द्वारा सर्वे करके उच्च रिज़ॉल्यूशन के नक्शे बनाए गए हैं जो त्रुटिरहित हैं जिसमें भूमि की सीमाएं स्पष्ट रूप से सीमांकित है ये बैंकों द्वारा मान्यता प्राप्त है। कानूनी रूप से वैध है और इन पर ऋण भी आसानी से लिया जा सकता है। स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्रों का वितरण राजस्व प्रशासन की दिशा में उत्कृष्ट व सराहनीय पहल है।

3 thoughts on “कृषि मंत्री नेताम ने स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया

  1. However, instead of deciding who acts first (as this has already been determined), the distinction between the 2 combatants number
    of successes achieved is added to the dice pool of
    the participant with the higher Initiative. Remember that there are tons of good relationship-ready males who’re going to be excited about you, however you want to meet them first!
    Image: With fluid-like agility, you swing your sword around, and,
    before your opponent can block you, your blade slices by means of his neck,
    and his head falls to the bottom. Due to the multitude of amazing men just ready to
    meet you, do not find yourself compromising for somebody you assume
    is “nearly good enough.” If someone isn’t meeting your needs and you’ve got openly communicated about what
    those healthy wants are, move on. Paradoxically, if you suppose
    you need to settle, you appeal to males who you feel are simply “adequate.” Get
    out of this vicious cycle and dig deep to search out your “inside superior” so you can get precisely
    what you want out of love in your forties.
    Hopefully you aren’t finding yourself saying things like “There are not any good men on the market.” But when you end up heading down that path, get
    your self in the other course immediately.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...