कई स्वास्थ्य उप केंद्रों के मरम्मतिकरण,रंग रोगन इत्यादि का प्रस्ताव पारित

@ रांची झारखंड :

जिसमें जलडेगा प्रखंड के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया गया और कई योजनाओं को अनुमोदित भी किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलडेगा का नया भवन बनकर तैयार हो गया है और उसे हस्तगत भी कर लिया गया है,नए भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनवरी से संचालित किया जाएगा उसे नए भवन हेतु आवश्यक उपस्कर एवं सामग्रियों की आवश्यकता है ताकि यह भवन सुचारू रूप से संचालित हो अतः आवश्यक उपास्करो को समिति के द्वारा अनुमोदित किया गया।

बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य ओडगा में कई तरह की समस्या से सदस्यों को अवगत कराया गया, जिसमें सभी सदस्य पंचायत समिति की निधि से योजना लेकर समस्याओं को दूर करने का निर्णय लिया गया। कारीमाटी ,टीनगिना , कोनमेरला ,टीकरा, लंमडेगा, लंबोई,सहित कई स्वास्थ्य उप केंद्रों के मरम्मतिकरण,रंग रोगन इत्यादि का प्रस्ताव पारित किया गया ताकि पंचायत में भी स्वास्थ्य सुविधा अच्छी तरह से लोगों को मिल सके।

बिझिंयापानी स्वास्थ्य उप केंद्र में नया भवन बन गया है परंतु पानी की समस्या से सदस्यों को अवगत कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलडेगा में तीनों एंबुलेंस के मरम्मती का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में सीएचओ और एएनएम उपस्थित रहे दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

बैठक के बाद सभी सदस्यों के द्वारा नए स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया गया बैठक में शंभू राम अंचल अधिकारी जलडेगा , जोसफ लुगून प्रखंड प्रमुख जलडेगा,  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, विभिन्न पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...