@ चंडीगढ़ हरियाणा
मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने प्रशासनिक सचिवों, सभी जिलों के उपायुक्तों तथा रबी-फ़सल की खरीद से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान की फ़सल का जे-फॉर्म कटने के 72 घंटे के अंदर-अंदर फसल का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अनाज मंडियों से फसलों का समय पर उठान करने और किसानों की हर सुविधा का पूरा ख्याल रखने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार प्रदेश में गेहूं की बम्पर फसल हुई है ऐसे में अधिकारी अपनी पूरी तैयारी रखें ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर किसानों द्वारा रजिस्टर की गई फसल का 15 अप्रैल शाम तक वेरिफिकेशन कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए मंडी में सस्ती दरों पर चाय -खाना उपलब्ध करवाने के लिए अटल कैंटीन शुरू करने और पेयजल की व्यवस्था की जाए।