कमियों को ठीक करने वाले देश को आगे बढ़ाते हैं : बीरेंद्र तिवारी

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखं

सेल, बीएसएल के प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी ने ऑफिसर्स क्लब, किरीबुरु में आयोजित सेल, शाबाश योजना 2023-24 (कैटेगरी-दो) के तहत किरीबुरु एवं गुवा व अन्य खदान के 29 सेल अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने खदान व विभाग में बेहतर कार्य कर सेल को लाभ पहुंचाने के लिए पुरस्कृत किया ।

सेल बीएसएल के प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि जितनी नकारात्मक चीजें हैं वह समाज व मीडिया में सुर्खियां बन जाती हैं. उसपर अधिक चर्चाएं होने लगती हैं. समाज में निराशाजनक वातावरण बन जाता है, जो नहीं होना चाहिए. लेकिन नकारात्मक चीजों से अधिक सकारात्मक कार्य हमारे खदान व समाज में होते हैं, लेकिन हम उन चीजों की चर्चा नहीं करते हैं ।

यह शाबाश अवार्ड इसलिए शुरू किया गया, क्योंकि जिस दिन कोई अच्छी चीज हो उस दिन ही हम उसे प्रोत्साहन दे पाएं । उन्होंने कहा कि समाज में तीन प्रकार के लोग होते हैं, पहला कि कोई भी काम पर कमियां निकालते हैं ।दूसरा वह जो काम की सराहना करते हैं तथा तीसरा वह जो कमियां हैं उसे बिना शिकायत किये ठीक कर बेहतर बनाने का काम करते हैं ।हमें तीसरा व्यक्ति बनने की जरुरत है । हमें अपने रुटीन वर्क से कुछ अलग करने की कोशिश करनी होगी ।यह तभी होगा जब अपने काम को इन्ज्वॉय करते हुए दिल, दिमाग व मेहनत लगाएंगे । शाबाश योजना के तहत सेल के 29 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

उन्होंने कहा कि किसी की सफलता के पीछे उसका पूरा परिवार का योगदान व सहयोग रहता है ।इसलिए हम हर सेल कर्मियों व श्रमिकों के परिवार के तमाम सदस्यों को भी शुभकामनाएं देते हैं । सेल की खदानों में यह मेरा पहला दौरा है । पिछले तीन वर्षों से यहां आने के लिए प्रयासरत था, आज सफलता मिली. यहां का माहौल, खदान प्रबंधनों द्वारा सीएसआर के क्षेत्र में महिला स्वरोजगार, गरीब छात्रों की निःशुल्क शिक्षा, खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच देकर आगे बढ़ाने का जारी प्रयास आदि तमाम कार्य सराहनीय हैं ।सेल, बीएसएल के कार्यपालक निदेशक (खान) जे दासगुप्ता ने कहा कि सेल, बीएसएल ने पिछले 2-3 वर्षों से अपने सेल कर्मियों के बेहतर कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिये कई पुरस्कार योजनाओं को शुरू किया गया है ।

इससे सेल व अन्य कर्मी दोनों को काफी लाभ हुआ है । आहूत कार्यक्रम में पुरस्कार पाने वालों में प्रवीण कुमार (उप महाप्रबंधक), रथिन विश्वास एवं अरुण कुमार प्रधान (सहायक महाप्रबंधक), रोहित टोप्पो (वरिष्ठ प्रबंधक), उमाकांत मल्लिक एवं हेमंत कुमार सस्मल (उप प्रबंधक), कामिल सोय मुरूम, हीरालाल सुंडी, लोकपति टुडू, ब्रज मोहन दास, संजय कुमार, नाबा किशोर नायक, नेहेमिया भेंगरा, भगवान दास, बासु हेस्सा, प्रभात कुमार पांडा, धीरेन्द्र कुमार प्रुस्टी, अनिल कुमार हेम्ब्रोम, मनोज कुमार चौधरी, बिमल लोम्गा (सभी किरीबुरु), डीके मंडल (उप महाप्रबंधक), देबाशीष पटनायक (दोनों चिड़िया), श्यामल शाश्वत, धर्मेंद्र सेठिया, तुलसी नाथ केशरी, संजय कुमार प्रधान, रंजीत कुमार महापात्रो, मन्ना राम तानी, समरक रंजन नायक (सभी गुवा) शामिल हैं ।

उक्त कार्यक्रम में सीजीएम जेजीओएम लक्ष्मी दास, सीजीएम, मेघाहातुबुरु आरपी सेलबम, सीजीएम, किरीबुरु कमलेश राय, सीजीएम, मेंटेनेंस, जेजीओएम एसएस साहा, सीजीएम, ऑपरेशन, जेजीओएम सुधीर शर्मा, सीजीएम, जेजीओएम धीरेन्द्र मिश्रा, सीजीएम, गुआ/चिड़िया कमल भास्कर, महाप्रबंधक जे जी ओ एम नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक एसके सिंह, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक डीबी जयकर, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक केबी थापा, महाप्रबंधक एसआर स्वांय, महाप्रबंधक सुकरा हो, महाप्रबंधक सुदीप दास, उप महाप्रबंधक जीके नायक, उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...