कोटद्वार में रिश्वत लेते एआरटीओ आफिस का वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार

@ कोटद्वार उत्तराखंड

कोटद्वार RTO कार्यालय में गुरूवार 22 अगस्त, 2024 को विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। टीम विजिलेंस भ्रष्टाचार के आरोप में वरिष्ठ सहायक एआरटीओ महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

कर्मचारी पर तीन हजार रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ट्रक का चालान कर चालक से सात हजार रुपये लिए और चार हजार की रसीद काटी।

निदेशक सतर्कता (विजिलेंस) डॉ वी मुरुगेशन ने बताया कि विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के दफ्तर के अलावा उसके आवास पर भी विजिलेंस टीम पहुंची है।सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी।

इस पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने गुरूवार को अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया।निदेशक सतर्कता (विजिलेंस) डॉ वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

डॉ वी मुरुगेशन ने कहा कि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी या कर्मचारी आप से किसी भी काम के लिए रिश्वत मांगता है , तो उसके खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नम्बर 9456592300 पर शिकायत कर सकते है।

One thought on “कोटद्वार में रिश्वत लेते एआरटीओ आफिस का वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...