लंबित छात्रवृति का शीघ्र वितरण किया जाएगा : अविनाश गहलोत

@ जयपुर राजस्थान

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार से बजट राशि प्राप्त होते ही राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत छात्रवृति का वितरण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए 438 करोड़ रूपये और अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृति के लिए 106 करोड़ रूपये बजट राशि के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र जहाजपुर में विधवा एवं बीपीएल परिवारों की पुत्रियों को दी जाने वाली विवाह राशि का कोई भी आवेदन वर्तमान में लम्बित नहीं है। गहलोत ने कहा कि गत सरकार के समय जहाजपुर के तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी द्वारा इन आवेदनों को किसी कारण से निरस्त कर दिया गया था।  उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा आज ही इस संबंध में आदेश जारी कर परीक्षण करवाया जाएगा एवं दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले विधायक गोपीचंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विधान सभा क्षेत्र जहाजपुर में विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं के अन्तर्गत भुगतान से शेष एवं लम्बित आवेदन पत्रों का योजनावार एवं वर्षवार विवरण सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण नियमित रूप से किया जा रहा है। अनुजा निगम भीलवाड़ा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व वर्षों के 17 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया है।

गहलोत ने बताया कि अनुजा निगम, भीलवाड़ा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहाजपुर में अनुसूचित जाति के 3 तथा अनुसूचित जनजाति के 16 सहित कुल 19 लाभार्थियों का स्वरोजगार हेतु ऋण के लिए चयन किया गया है। इन लाभार्थियों को ऋण संबंधी सभी दस्तावेजों की पूर्ति करने हेतु कार्यालय अनुजा निगम, भीलवाड़ा के पत्र क्रमांक 4394-5238, 28 मार्च, 2024 एवं पत्रांक 901-1047, 14 जून 2024 द्वारा लिखा गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का बजट उपलब्धता के आधार पर नियमानुसार पात्र आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुजा निगम भीलवाड़ा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहाजपुर के सभी 19 चयनित लाभार्थियों एवं ऋणियों से ऋण सम्बधी दस्तावेज पूर्ण रूप से प्राप्त होते ही लाभान्वित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...