@ जयपुर राजस्थान
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) नई दिल्ली, इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च-नेशनल सेन्टर फॉर डिजीज इन्फोर्मेटिक्स एण्ड रिसर्च बैंगलूरू तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्वास्थ्य भवन में राजकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में मृत्यु के कारणों का चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र- MCCD का प्रपत्र-4 ( मेडिकल सर्टिफिकेशन ऑफ कॉज ऑफ डेथ) प्रेक्टिसेज के सुदृढ़ीकरण विषय पर बैठक आयोजित की गई है।
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि दिल्ली AIIMS के सेन्टर ऑफ कम्यूनिटी मेडिसिन के दल ने जोधपुर एवं भरतपुर संभाग में MCCD विषय पर अध्ययन किया था। इसी अध्ययन के क्रम में बुधवार को MCCD पर जानकारी, सर्टिफिकेशन की उपयोगिता एवं रिपोर्टिंग में सुधार के साथ-साथ चिकित्सकों की क्षमतावर्धन से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से चर्चा की गई।
सेन्टर ऑफ कम्यूनिटी मेडिसिन, AIIMS के प्रोफेसर डॉ. आनंद कृष्णन ने जोधपुर एवं भरतपुर संभाग राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में किए गए अध्ययन एवं चिकित्सकों से साक्षात्कार के आधार पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृत्यु के कारणों का चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र का प्रपत्र-4 ( मेडिकल सर्टिफिकेशन ऑफ कॉज ऑफ डेथ) शत-प्रतिशत करने के लिए जिला स्तर पर रिव्यू सिस्टम को डवलप किए जाने की आवश्यकता है। कॉज ऑफ डेथ के डेटा में एक्यूरेसी के लिए हैल्थ कार्मिकों के साथ-साथ सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम ऑनलाइन पोर्टल से जुड़े हुए कार्मिकों के क्षमतावर्धन हेतु प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने डेटा रिपोर्टिंग के मानक निर्धारित करने एवं संधारण व्यवस्था में भी आवश्यक सुधार किए जाने पर बल दिया।
सेन्टर ऑफ कम्यूनिटी मेडिसिन, AIIMS के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. मोहन बैरवा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से MCCD सिस्टम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में आने वाली चुनौतियों एवं समाधान हेतु सुझावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सर्टिफिकेशन को ऑनलाइन किए जाने, आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही राज्य एवं जिला स्तर पर MCCD रिव्यू कमेटी के गठन करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रमाणीकरण के कार्य में मॉनिटरिंग एवं फीडबैक सिस्टम भी डवलप किया जाए। बैरवा ने चिकित्सा संस्थानों के अलावा अर्थात घर पर हुई मृत्यु के कारणों का प्रमाण-पत्र प्रपत्र-4 अ तैयार करने पर बल दिया।
जनगणना विभाग के निदेशक विष्णु चरण मलिक ने बैठक में फोलोअप प्लान पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हमें राजकीय अस्पतालों के साथ-साथ सभी निजी अस्पतालों को भी सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम में लाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि MCCD की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सर्टिफिकेशन में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मॉनिटरिंग एवं डेथ सर्टिफिकेट में ट्रीटिंग डॉक्टर की भागीदारी होना आवश्यक है। मलिक ने अन्तर्विभागीय समन्वय समिति में उक्त कार्य की समीक्षा गहनता से करने के बारे में बताया। चिकित्सकों द्वारा MCCD प्रपत्र-4 अथवा प्रपत्र-4 अ पूर्ण रूप से भरकर नहीं दिए जा रहे हैं, जिससे विश्लेषण हेतु गुणवत्ता सूचनाएं प्राप्त नहीं हो रही है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक विनेश सिंघवी ने चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त MCCD के डाटा का चिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधान कार्यों में उपयोग में लाए जाने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त मृत्यु प्रमाण पत्र एवं MCCD प्रमाण-पत्र को इकजाई करने की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए।
बैठक में मथुरादास माथुर चिकित्सालय जोधपुर एवं उम्मेद अस्पताल जोधपुर के प्रोफेसर, सेन्टर ब्यूरो ऑफ हैल्थ इंटेलीजेंस भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के अधिकारी एवं सीबीएचआई के रिसोर्स पर्सन डॉ. टी.डी. खत्री, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित भरतपुर एवं जोधपुर संभाग के राजकीय चिकित्सकों सहित भरतपुर एवं जोधपुर संभाग के निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
अंत में डॉ. प्रवीण असवाल अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विभाग की ओर से कार्य में सुधार लाने के संबंध में योजना से अवगत कराया।