मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की पहल पर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विजिट प्रोग्राम शुरू

@ भोपाल मध्यप्रदेश

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की पहल पर तात्या टोपे खेल स्टेडियम में उपलब्ध खेल सुविधाओं से छठवीं से नवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चे अवगत हुए।

गत दिनों मंत्री सारंग ने विभागीय अधिकारियों को स्कूल और कॉलेज के बच्चों को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में नई पीढ़ी को खेलों से जोड़ने के लिए स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विजिट प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इसके तहत कटारा हिल्स स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल के बच्चों ने भ्रमण किया।

मंत्री सारंग ने स्कूली बच्चों से चर्चा कर खेलों से जुड़ने की बात कही। उन्होंने बच्चों से खेल से संबंधित कुछ प्रश्न भी पूछे जिनका बच्चों ने उत्साह पूर्वक जवाब दिया। मंत्री सारंग से मिलकर स्कूल ही बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। बच्चें स्टेडियम में विभिन्न खेलों की उपलब्ध सुविधाओं से काफी रोमांचित हुए। मंत्री सारंग के साथ बच्चों ने भारत माता के जयकारे भी लगाए।

मंत्री सारंग में कहा कि दो आयामों पर काम किया जा रहा है। खिलाड़ी उत्कृष्ट खिलाड़ी बनें, वे इंटरनेशनल और नेशनल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन करें और उसके साथ-साथ युवा एवं बच्चे खिलाड़ी भी बने। युवा खेल के प्रति जागरूक हो। दूसरा, स्कूल और कॉलेज के बच्चे खेल मैदान से जुड़े जरूरी है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हमारे सभी स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर को देखें। खिलाड़ियों एवं कोचों से मिले। इसलिए इस नए प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसमें हम युवाओं को खेल के मैदान के प्रति आकर्षित करने एवं जुड़ने के लिये अलग-अलग स्कूल एवं कॉलेज के टूर प्रोग्राम स्टेडियम में स्पोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर में आयोजित कर रहे हैं, जिससे युवाओं में खेल के प्रति और आकर्षण पैदा हो सके, इसका प्रयास किया जा रहा है।

मंत्री सारंग की पहल पर पहली बार शासकीय एवं निजी स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश में खेल सुविधाओं से अवगत करवाने के लिए यह भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया गया है। युवा और बच्चे इन खेल सुविधाओं के प्रति आकर्षित होकर अपनी अभिरुचि अनुसार खेल का चयन कर सकेंगे।

स्पोर्ट्स कोच से भी स्कूल में उपलब्ध खेल सुविधाओं के बारे में जाना और उन्हें बताया कि शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में आप भी जाने और बच्चों को भी गाइड कर सकें इसीलिए यह प्रोग्राम शुरू किया गया है। इससे उत्कृष्ट खिलाड़ियों और उपलब्ध कोच के अनुभवों का लाभ आपको भी मिल सकेगा।

मंत्री सारंग के साथ बच्चों ने खूब फोटो खिंचवायें। बच्चों ने मुक्त कंठ से खेलों से जोड़ने के प्रयासों की सराहना की और खेल सुविधाओं को सराहा। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने चीयर फॉर भारत अभियान का भी स्कूली बच्चों के साथ समर्थन करते हुए सेल्फी खिंचवाई। खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक बीएस यादव, स्कूल प्राचार्य मती सोनिया राय सिंह, मती श्रद्धा आनंद तिवारी सहित स्कूल के स्पोर्ट्स कोच भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...