महिला सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के तहत महिला लाभार्थियों का किया सम्मान

@ जयपुर राजस्था:

वर्तमान राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को जोधपुर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन डॉ. एसएन मेडिकल के ऑडिटोरियम प्रांगण में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत एवं जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता दी गई।
संसदीय कार्य मंत्री ने राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को ऋण  देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ नमो ड्रोन दीदी के माध्यम से महिला काश्तकारों को सहायता भी दी जा रही है।
लखपति दीदी, महिला निधि बैंक, नमो ड्रोन दीदी, लाडो प्रोत्साहन योजना, धनलक्ष्मी योजना, उद्यम प्रोत्साहन योजना और एकल नारी पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को आर्थिक सम्बल मिला है।  महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार संवेदनशील और संकल्पबद्ध है।
कार्यक्रम में  नवीन लखपति दीदी सम्मान के तहत जिले के 400 स्वयं सहायता समूह को रिवॉल्विंग फंड का हस्तातंरण डीबीटी के माध्यम से किया गया। महिला निधि बैंक के माध्यम से 2.5 प्रतिशत ब्याज दर पर जिले में तीन करोड रुपए की राशि चैक के माध्यम से वितरित की गई। स्वयं सहायता समूह सदस्यों के लिए राज्य सखी पोर्टल का शुभारंभ किया गया। जिले की 12 महिला काश्तकारों को नमो ड्रोन दीदी और इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण के तहत 10 महिलाओं को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में जिले की प्रत्येक विधानसभा में दस-दस नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति दी गई। इसी योजना अन्तर्गत जोधपुर में 61 आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र विकसित किए जाएँगे । इसी क्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपये की अतिरिक्त किश्त, लाडो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों और मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से किया गया।  इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारिगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...