@ बोकारो झारखंड
बोकारो जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबू की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों एवं मतदान केंद्रों, ईवीएम, वीवीपैट,मतदान कर्मियों की सुरक्षा को लेकर फोर्स डेप्लॉयमेंट एवं कम्युनिकेशन प्लान पर चर्चा की गयी।
गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव,एसपी पूज्य प्रकाश, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स कमांडेंट राजीव कुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने क्रमवार मतदान दिवस 25 मई को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र एवं धनबाद संसदीय क्षेत्र में मतदान को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर फोर्स डेप्लॉयमेंट एवं कम्युनिकेशन प्लान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया गया।
वहीं मतदान दिवस एवं उससे पूर्व सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्था चुस्त – दुरूस्त करने, फोर्स डेप्लॉयमेंट एवं कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। यहां सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया। अधिष्ठापित सीसीटीवी मॉनिटर को देखा। विभिन्न एसएसटी चेकपोस्टों पर वाहनों की आवाजाही, टीम द्वारा जांच को देखा।
सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम भी निरीक्षण किया। जिला कोषागार पदाधिकारी से वज्रगृह से संबंधित जरूरी जानकारी प्राप्त की। सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। यहां लगे सीसीटीवी व् टीवी मॉनिटर को देखा। मौके पर उपस्थित डीईओ सह डीसी, पुलिस अधीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश दिया।