@ जयपुर राजस्थान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को विधानसभा में नेवा सेवा केन्द्र का फीता खोलकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राज्य सभा के सदस्य मदन राठौड सहित विधायकगण भी मौजूद थे।
देवनानी ने बताया कि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन के इस केन्द्र से विधान सभा को पेपरलैस बनाये जाने से संबंधित नेवा माडयूल्स का प्रशिक्षण और इससे संबंधित तकनीकी सहायता विधायकगण को उपलब्ध करवाई जायेगी। यह केन्द्र विधायकगण के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी ई-लर्निंग कम ई-फैसिलेशन सेन्टर के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की राज्य की विधान सभाओं को डिजिटल बनाये जाने के लिए नेवा एप्लीकेशन का संचालन राजस्थान विधानसभा में भी किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि वन-नेशन-वन एप्लीकेशन के तहत नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन के उपयोग से राजस्थान विधान सभा का सदन और विधानसभा सचिवालय भी लोकसभा तथा अन्य विधान सभाओं की तर्ज पर डिजिटल हो गये है। उन्होंने बताया कि इस ई-विधान एप्लीकेशन से राज्य विधान सभा के सदस्यों और राज्य के अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया प्रतिनिधिगण, अनुसंधानकर्ता और आम नागरिकगण को विधान सभा से संबंधित विधेयक, रिर्पोटस, सदन के पटल पर रखे जाने वाले विधेयक, प्रश्न, बुलेटिन सहित अन्य कार्यवाही विवरण संबंधित सूचनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
राजस्थान विधानसभा को डिजिटल बनाये जाने वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना की अध्यक्ष देवनानी ने निरन्तर समीक्षा की है। देवनानी के निरन्तर प्रयास और पहल से यह परियोजना सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र से आरम्भ हो सकी है।
यह परियोजना केन्द्र व राज्य सरकार के क्रमश: 60 व 40 के अनुपात में वित्तीय सहायता से पूरी हुई है। इसके तहत विधान सभा के सदन में विधायकगण की प्रत्येक सीट पर एक आईपैड लगाया गया है। परियोजना के तहत एक लैपटॉप मय प्रिन्टर भी विधायकगण को उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान भी है।
इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट सहायक के.के. शर्मा, प्रमुख संदर्भ व अनुसंधान अधिकारी विनोद मिश्रा, नेवा के नोडल अधिकारी नरेश जैन सहित विधानसभा के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Your method of describing all in this post is in fact pleasant, all be
capable of easily be aware of it, Thanks a lot https://la-forge.ca/
Your mode of telling the whole thing in this piece of writing is truly pleasant,
all be able to without difficulty be aware of it, Thanks a lot https://amassante.com/manque-de-vitamine-d-en-fevrier/
It’s an amazing article for all the web people; they will obtain advantage from it I am sure. http://Heritagewinecollection.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=Tangguifang.Dreamhosters.com%2Fcomment%2Fhtml%2F%3F1148587.html
Key press releases are Molding media Stories.
They Help Forge relationships between Entities
and Meddia Professionals. Creating Impactful press releases Mean being Direct,
Tailored with the Interests of Chosen News Channels.
With The Rise Of Digital Media, press releases Likewise Serve A Vital role in Online PR Strategies.
They Target Conventional news outlets Also Increase Engagement and
Improve a Business’s Digital Presence. Including Visuals,
such as Media, can Turn press releases Even Appealing and Shareable.
Adapting to the Dynamic media Landscappe while Preserving core Values can Markedly Amplify a
Press Release (hoidap24h.xyz)’s Effect.
What Are Your Thoughts on Utilizing multimedia in Media Statements?
This is a topic that’s near to my heart…
Thank you! Exactly where are your contact details though? https://Lmt48.ru/bitrix/redirect.php?event1=click_to_call&event2=&event3=&goto=http://Blog-Kr.Dreamhanks.com/question/prix-du-design-dinterieur-sur-le-quebec-ce-que-vous-devez-savoir-62/