मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पालीताणा की पवित्र भूमि पर आदि वीर छ’री पालित संघ कार्यक्रम और धर्मसभा आयोजित

@ गांधीनगर गुजरात

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में बुधवार को सिद्धाचल की पवित्र भूमि पालीताणा में आदि वीर छरी पालित संघ कार्यक्रम और धर्मसभा आयोजित हुई।

पालीताणा के जैन उपाश्रय नीलम विहार (कस्तूरबा धाम) में मुख्यमंत्री की प्रेरक उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आचार्य भगवंत विजयरत्नचंद्र सूरीश्वर जी म.सा. तथा आचार्य भगवंत उदयरत्न सूरीश्वर जी म.सा. का गुरुपूजन किया। इस अवसर पर आचार्य भगवंतों और जैन श्रेष्ठियों ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया तथा आचार्य भगवंतों ने मुख्यमंत्री को आशीर्वचन दिए।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दायित्व संभालने के बाद पहली बार शेत्रुंजय तीर्थ क्षेत्र में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जैन धर्म अर्थात विजेता का मार्ग, जैन समाज से क्षमा का गुण सीखने योग्य है। उन्होंने कहा कि जो क्षमा मांगता है वह वीर और जो क्षमा कर दे वह महावीर कहलाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर ने सदियों पहले पर्यावरण संरक्षण की बात कही थी। उन्होंने पानी का घी के समान उपयोग करने की सलाह दी थी। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेकैच द रेनअभियान शुरू कर बूंदबूंद बारिश के पानी को एकत्रित कर उसके संचयन का विचार व्यक्त किया है। उन्होंने जैन समाज से निवेदन किया कि वह पर्यावरण का ध्यान रखते हुए सेवा के साथविकसित भारत@2047’ के संकल्प में सहभागी हो।

इस अवसर पर आचार्य भगवंत विजयरत्नचंद्र सूरीश्वर म.सा. ने कहा कि हमारा गुजरात संतों और महंतों की भूमि है। इसलिए गुजरात की सांस्कृतिक विरासत बहुत ही समृद्ध है। इसके अलावा, आचार्य भगवंत उदयरत्न सूरीश्वर जी म.सा. ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पूज्य आचार्य भगवंत के साथ विचार गोष्ठी और धर्मसभा सहित अन्य कार्यक्रमों शामिल हुए। इस अवसर पर छरी पालित संघ के आयोजक आदि वीर परिवार, वीरबाळाबेन नवीनचंद्र परीख परिवार और राकेशभाई ध्रुव परिवार तथा उपधान तप के आयोजक वीर सौभाग्य परिवार वीराबेन सौभागचंद अंगारा परिवार (धानेरा), हिम्मतभाई आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विधायक भीखाभाई बारैया, जिला कलेक्टर आर.के. मेहता, रेंज आई.जी. गौतम परमार, प्रभारी जिला विकास अधिकारी डी.एम. सोलंकी, पुलिस अधिकारी हर्षद पटेल और अग्रणी महेन्द्रसिंह सरवैया सहित कई अग्रणी और जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...