मुख्यमंत्री ने जनशिकायत निवारण के ऑनलाइन उपक्रम राज्य ‘स्वागत’ में नागरिकों की समस्याएं सुनी

@ गांधीनगर गुजरात

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के जिला कलेक्टरों और जिला विकास अधिकारियों से कहा कि आम जनों की अधिकतर शिकायतों और समस्याओं का निराकरण तहसील और जिला स्तर पर ही आ जाता है, इसलिए उन्हें राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ (स्टेट वाइड अटेंशन ऑन ग्रिवेंसेस बाई एप्लीकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी) कार्यक्रम तक नहीं आना पड़ता। अब यह सुनिश्चित करना भी हमारा कर्तव्य है कि यह व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनें, ताकि नागरिकों को अपनी समस्याएं लेकर गांधीनगर न आना पड़े।

इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन ही भूमि संबंधित किसान सत्यापन प्रमाण पत्र हासिल करने और सार्वजनिक सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने जैसी समस्याओं का निराकरण जिला ‘स्वागत’ में कर दे, तो आम जनता एवं ग्रामीण किसानों को गांधीनगर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ में आने की आवश्यकता ही नहीं होगी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को गांधीनगर में जनशिकायत निवारण के ऑनलाइन कार्यक्रम राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ में पहुंचे आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित एवं उचित निवारण के लिए कलेक्टरों और जिला विकास अधिकारियों सहित संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

आज हुए इस राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ में मुख्यमंत्री के समक्ष शहरी विकास, राजस्व, सड़क एवं भवन, नर्मदा प्रभावितों के भूमि अधिग्रहण का मुआवजा और अवैध निर्माण हटाने जैसे विषयों से संबंधित मुद्दे रखे गए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जिला प्रशासन से अवैध निर्माण और भूमि पैमाइश में त्रुटि जैसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

प्रतिमाह चौथे गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नियमित रूप से आयोजित होने वाले ऑनलाइन जनशिकायत निवारण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘स्वागत’ की आज की कड़ी में 12 समस्याएं प्रस्तुत की गईं। अक्टूबर महीने के दौरान राज्य, जिला, तहसील और ग्राम स्वागत में प्रस्तुत की गईं कुल 2732 समस्याओं में से 54.76 फीसदी का सुखद निवारण किया गया है।

इस राज्य ‘स्वागत’ में गांधीनगर से मुख्यमंत्री के दोनों अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी और एम.के. दास, मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह और मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। वहीं, जिलों के कलेक्टर, डीडीओ और जिला प्रशासन के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सहभागी हुए।

11 thoughts on “मुख्यमंत्री ने जनशिकायत निवारण के ऑनलाइन उपक्रम राज्य ‘स्वागत’ में नागरिकों की समस्याएं सुनी

  1. Oh my goodness! Incredible article dude! Many thanks, Howaever
    I aam encointering prooblems with your RSS. I don’t understand tthe reasoln whyy I
    amm unabpe to join it.Is there anybody else having identical
    RSS problems? Anyone that knowqs the answer can you
    kindpy respond? Thanx!!

  2. Hey! I know thus iss kinda off topic however , I’d fibured
    I’d ask. Would you be interested iin exchanging lknks or
    magbe guestt writting a bog article oor vice-versa? My website discusses a llot of the same subects aas yurs andd I believve we could greatly
    benefit from eeach other. If you aree intereated feel freee to shooot mee aan e-mail.I lpok frward to
    hering from you! Excellent blog by the way!

  3. Thiss iis the right webpage for evereyone who hopes
    to fnd out about this topic. You know so muhch its alpmost
    hafd tto argue wirh you (not that I personally will need to…HaHa).

    Yoou definitely putt a fresh soin oon a ttopic that’s been discusssed forr maany years.
    Excellent stuff, just wonderful!

  4. The world of virtual casino entertainment is perpetually evolving, and Royal Reels 5 is a excellent illustration of that progression. Inside the piece,
    we are going to delve into what causes Royal
    Reels 5 a unique gaming adventure for enthusiasts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...