मुख्यमंत्री ने पोरबंदर में राज्य स्तरीय ‘स्वच्छ भारत दिवस’ समारोहपूर्वक मनाया

@ गांधीनगर गुजरात

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पोरबंदर स्थित बिड़ला हॉल में राज्य स्तरीय ‘स्वच्छ भारत दिवस’ समारोहपूर्वक मनाया गया।

‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अंतर्गत आयोजित इस समारोह में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले व खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राज्य के जलापूर्ति व जिला प्रभारी मंत्री कुँवरजीभाई बावळिया भी उपस्थित थे।

‘स्वच्छ भारत मिशन’ के दस वर्ष तथा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को वर्ष 2024 की 2 अक्टूबर को समग्र देश में ‘स्वच्छ भारत दिवस’ मनाया गया, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का पोरबंदर में मुख्यमंत्री सहित महानुभावों एवं उपस्थित नागरिकों ने सीधा प्रसारण देखा।

सभी महानुभावों तथा नागरिकों ने स्वच्छता पर प्रधानमंत्री का प्रेरणादायी वक्तव्य सुना।

‘स्वच्छ भारत दिवस’ के उपलक्ष्य में पोरबंदर के बिड़ला हॉल में राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्पष्ट कहा कि स्वच्छता कोई कार्यक्रम नहीं है, अपितु एक जीवन शैली है और इसे हम अपनाएँ। पूज्य महात्मा गांधी की विचारधारा का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि सत्य, समानता, सदाचार, स्वच्छता, स्वावलंबन, स्वराज व सेवा गांधी की विचारधारा को प्रस्तुत करते हैं। स्वच्छता मानव जीवन के सहज स्वभाव में बुन जानी चाहिए।

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में बच्चों एवं महिलाओं के विराट योगदान का स्वागत करते हुए पटेल ने कहा कि स्वच्छता तो बहनों के स्वभाव में सहज रूप से बुनी हुई होती है। स्वच्छता अभियान का नई पीढ़ी पर इतना प्रभाव हुआ है कि अब तो छोटे बच्चे भी चॉकलेट के रैपर अथवा वेफर के पैकेट कूड़ेदान में ही डालते हैं। बड़े या परिवार के सदस्य यदि सड़क पर कूड़ा फेंकते हों, तो बच्चे उन्हें टोकते हैं। यह आनंद का विषय है।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि महात्मा गांधी एक ऐसा व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने देश सहित समग्र विश्व को दिशादर्शन दिया है। गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर अनेक देशों ने गांधी का बताया मार्ग अपनाया है। स्वच्छता एक स्वभाव बने, स्वच्छता एक जीवनशैली बने; इसके लिए गांधीजी ने अनेक प्रयास किए हैं, जो सराहनीय हैं। सशस्त राष्ट्र निर्माण के लिए स्वच्छ राष्ट्र होना आवश्यक है।

इसी प्रकार; ‘स्वच्छता ही सेवा’ अंतर्गत जन भागीदारी के साथ सफाई कार्य करने वालीं वॉर्ड नं. 9, 10 एवं 12 की क्रमश: प्रभाबेन, दक्षाबेन तथा सरलाबेन का सम्मान किया गया और पोरबंदर के कमलाबाग, कीर्ति मंदिर एवं बगवदर पुलिस थाने को स्वच्छता संबंधी कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले ग्राम पंचायत तथा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों और नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया।

‘स्वच्छ भारत दिवस’ समारोह में जलापूर्ति मंत्री कुँवरजी भाई बावळिया, पूर्व मंत्री बाबूभाई बोखीरिया, विधायक अर्जुनभाई मोढवाडिया, जिला पंचायत अध्यक्ष परबतभाई परमार, पोरबंदर-छाया नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. चेतनाबेन तिवारी, जिला कलेक्टर एस. डी. धानाणी, जिला विकास अधिकारी के. बी. ठक्कर, निवासी अपर कलेक्टर आर. एम. रायजादा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की निदेशक रेखाबा सरवैया, नगर पालिका के मुख्य अधिकारी मनन चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

6 thoughts on “मुख्यमंत्री ने पोरबंदर में राज्य स्तरीय ‘स्वच्छ भारत दिवस’ समारोहपूर्वक मनाया

  1. Cool blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere?
    A design like yours with a few simple tweeks would really make my blog stand out.
    Please let me know where you got your design. With thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...