@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सशस्त्र बल महोत्सव का उद्घाटन किया,हेलीकॉप्टर से उतरते ही कमांडो ने पलक झपकते ही पोजीशन ली और दुश्मनों पर टूट पड़े। मकड़ी की तरह मैदान में दौड़ते हुए पोजीशन लेने वाले कमांडो ने दुश्मनों पर अटैक किया।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ के सूर्या मैदान पर आरंभ हुए सशस्त्र बल महोत्सव के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने अपने हैरत अंगेज नजारे दिखाएं हैं। इस दौरान कमांडो ने गांव में छिपे आतंकियों को खोज कर ठिकाने लगाने का रिहर्सल करते हुए हेलीकॉप्टर से नीचे उतरकर दुश्मनों पर ऐसा हमला बोला कि उनके छक्के छूट गए।
इस दौरान ड्रोन, राइफल्स, नाइट विजन कैमरा, रोबोट एवं ग्रेनेड आदि जैसे अत्याधुनिक हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया। सशस्त्र बल महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सूर्या मैदान पर आरंभ हुए भव्य समारोह में भारतीय सेना द्वारा दुश्मन पर कैसे विजय हासिल की जाती है यह करके दिखाया गया है। उन्होंने कहा है कि हमारे देश की थलसेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों के संयुक्त प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हमारे देश की सीमाएं चारों तरफ से पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
फेस्टिवल 3 से 5 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तकआयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल में प्रवेश के लिए किसी टिकट या पास की आवश्यकता नहीं है। सभी नागरिकों के लिए नि-शुल्क है। लखनऊ के लोगों के लिए सशस्त्र बलों की ताकत देखने का यह एक अनूठा अवसर है।