@ नई दिल्ली
भारतीय नौसेना ने म्यांमार में आई विनाशकारी बाढ़ के जवाब में मानवीय सहायता और आपदा राहत ऑपरेशन को तैनात करने के लिए तेजी से तैयारी शुरू कर दी है। दक्षिण चीन सागर से उत्पन्न टाइफून यागी से देश भर के कई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
पूर्वी नौसेना कमान ने पूर्वी बेड़े और अन्य सहायक इकाइयों – बेस विक्टुअलिंग यार्ड मैटेरियल ऑर्गनाइजेशन और INHS कल्याणी के साथ समन्वय करके HADR गियर, पीने का पानी, खाद्यान्न राशन और दवाइयों आदि सहित HADR पैलेटों को यांगून में HADR ऑपरेशन के लिए विशाखापत्तनम से भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर रात भर सफलतापूर्वक लोड किया है। यह तेजी से जुटाई गई कार्रवाई कम समय में भी हुई है, जो इस क्षेत्र में मानवीय संकटों का तेजी से जवाब देने की नौसेना की क्षमता को दर्शाती है।