न डरे बेटियाँ, खूब पढ़े बेटियाँ : मोनिका शुक्ला

@ भोपाल मध्यप्रदेश

हिंदी लेखिका संघ का 29 वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम रविवार 22 /09 /24 को विश्व संवाद केंद्र भोपाल में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पद्म विजयदत्त धर वरिष्ठ पत्रकार , अध्यक्ष सु मोनिका शुक्ला पुलिस उप महानिरीक्षक डी आई जी रेलवे, एवं सारस्वत अतिथि वंदना शर्मा पूर्व ग्रंथपाल सेन्ट्रल पुस्तकालय ,एवं वर्तमान लेखिका संघ अध्यक्ष डॉ कुमकुम गुप्ता उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में भोपाल के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में लेखिका संघ द्वारा आयोजित भाषण ,वाद -विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार बच्चों को दिए गये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मोनिका शुक्ला ने कहा कि-

किसी की भी आत्मकथा पढ़ना रोचक और प्रेरक होता है। महिलाओं को नये विषय में लिखना चाहिए। पाठकों की संख्या कम होती जा रही है, ऐसे लेखन का क्या औचित्य कि पाठक ही न मिलें । इसलिए ज़रूरी है कि हमे अपने घर से ही पढ़ने की शुरुआत करनी चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने अपनी कविता में एक लड़की की संवेदना व्यक्त की।

मुख्य अतिथि पद्म विजयदत्त धर जी ने अपने उद्बोधन में कहा-

हिन्दी की ताकत लोकभाषाओं और बोलियों से है। बुंदेली बघेली,निमाड़ी,मालवी सहित सभी बोलियों से हिन्दी समृद्ध हुई है । नयी पीढ़ी को भी लोकभाषा से जोड़ना चाहिए। महिलाओं को प्रकृति ने विशेष संवेदनाएँ दी है,वे लेखन को उत्कृष्टता पर ले जाएँगी।

सारस्वत अतिथि वंदना शर्मा ने कहा-

महिला लेखन व पुरुष लेखन में विभेद नही करना चाहिए। लेखन में विषय महत्वपूर्ण नहीं होता , उसकी प्रस्तुति महत्वपूर्ण होती है । आदिकाल से तमाम विभीषिकाओं से गुजरते हुए स्त्री ने लेखन में कदम रखा । जिन संघर्षों और अनुभवों से वह गुज़री है ऐसे में उसके लेखन की प्रामाणिकता की आवश्यकता नहीं है । प्रस्तुति , संवेग और भावना के स्तर पर स्त्री लेखन अधिक प्रभावी और प्राकृतिक है ।

लेखिका संघ अध्यक्ष डाॅ. कुमकुम गुप्ता ने स्वागत वक्तव्य देते हुये संघ की स्थापना और कार्यो पर प्रकाश डाला।सरस्वती वंदना डाॅ रंजना शर्मा,

तीन प्रथम बच्चों की प्रस्तुति

कुमारी मोना उमरे-प्रेरणा गीत,अपर्णा घोसले-निबंध,आदित्य मिश्रा- ने भाषण प्रस्तुत किए। आभार उपाध्यक्ष साधना गंगराड़े ने किया। प्रतिदिन क्रियान्वयन हेतु लेखिका संघ से डाॅ रंजना शर्मा व सुनीता मिश्रा को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के क्रम भाषण प्रतियोगिता शासकीय नवीन उ. मा. विद्यालय, अरेरा कॉलोनी में लेखिका संघ सहसचिव सुनीता यादव , शेफालिका वास्तव, मधूलिका सक्सेना द्वारा आयोजित करायी गयी ,जिसमें आदित्य मिश्राकक्षा-11 प्रथम , राहुल अदूरे कक्षा-12 द्वितीय।. आरती साहू कक्षा – 12 तृतीय एव॔ साधना उद्धिवार कक्षा – 12 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गये।

शासकीय नवीन हायर सेकेंड्री विद्यालय अकबरपुर कोलार रोड में कविता एवं प्रेरणा गीत प्रतियोगिता

साधना शुक्ला, नविता जौहरी , कमल चंद्रा द्वारा (श्यामा प्रसाद मुखर्जी , शासकीय उच्चतर विद्यालय ) में आयोजित की जिसमें मोना उमरे कक्षा 10वीं प्रथम , प्रकाश नायक कक्षा 8वीं द्वितीय, राजमणी उमरे कक्षा 7वीं तृतीय, अनीता नायक कक्षा नवीं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए।

शासकीय नवीन हाईस्कूल 25 वीं बटालियन भदभदा रोड भोपाल में निबंध प्रतियोगिता – सुधा दुबे, मृदुल त्यागी , श्यामा गुप्ता द्वारा आयोजित करायी गयी ।जिसमें अपर्णा भौंसले कक्षा 10 प्रथम,. शिवम कुमार कक्षा 9 द्वितीय, दीपिका उइके कक्षा 9 तृतीय एवं राकेश रैया कक्षा 10 को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। लेखिका बहनों ने कव्वाली प्रस्तुत की डाॅ साधना गंगराड़े,कमल चंद्रा,सुधा दुबे,रंजना शर्मा,साधना शुक्ला, कीर्ति वास्तव, निरुपमा खरे,सुषमा पटेल कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय से पुरस्कृत बच्चों के पालक व शिक्षक उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लेखिका बहने व साहित्यकार उपस्थित रहे। जिनमें डाॅ रामवल्लभ आचार्य, चरणजीत सिंह कुकरेजा, प्रेमचंद गुप्ता, जया आर्य, मनोरमा पंत, पूर्व लेखिका संघ अध्यक्ष डाॅ राजश्री रावत,अनिता सक्सेना, मालती बसंत, कुलतार कौर कक्कड़, रघुवीर, लोकेश,प्रीति प्रवीण खरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...