@ नई दिल्ली :-
एक समय नोकिआ के फोन की सबसे ज्यादा डिमांड थी। यह सबसे अच्छा फोन माना जाता था लोग आज भी नोकिआ के हैण्ड सेट को नहीं भूले और वह चाहते है की नोकिआ फिर से कोई ऐसा सेट लेकर आये जो सभी स्मार्ट फोन पर भादी पड़े तो ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। नोकिआ ने Alcatel के साथ मिलकर भारतीय बाजार में वापसी की तैयारी कर ली है। कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। Alcatel का यह फोन Flipkart के जरिए सेल किया जाएगा।
कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को Flipkart पर उतारेगी। Alcatel ब्रांड का एक डेडिकेटेड सेक्शन फ्लिपकार्ट पर बनाया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में ही बनाए जाएंगे। हालांकि, फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई क्लियरिटी नहीं है।
नोकिआ अब तक HMD Global के साथ मिलकर फीचर और स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा था। हालांकि, पिछले साल HMD ने खुद के ब्रांड नेम के साथ मोबाइल फोन लॉन्च करने की घोषणा की थी। नोकिया और Alcatel के इस अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन में Stylus पेन का सपोर्ट मिलेगा।
भारत में फोन असेंबल करने के लिए पिछले दिनों Alcatel ने केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया इनिशिएटिव को सपोर्ट किया। पहले इस स्मार्टफोन को पिछले महीने यानी मार्च में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, अब कंपनी इस फोन को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च करने वाली है। फ्रांस की टेक्नोलॉजी कंपनी को कोडलेस मोबाइल फोन बनाने का एक्सपीरियंस है।
1996 से कंपनी भारत समेत दुनियाभर मे कोडलेस मोबाइल फोन बेच रही थी। वहीं, नोकिया इस समय दुनिया भर में टेलीकॉम इक्वीपमेंट से लेकर नेटवर्क सॉल्यूशन जैसी सर्विस प्रदान कर रहा है।