पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

@ अमृतसर पंजाब :

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान मंगलवार को सब-इंस्पेक्टर दलजीत सिंह (अब सेवानिवृत्त) को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। वह उस समय अमृतसर के कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन में तैनात था।

वह वर्तमान में एनडीपीएस एक्ट के तहत सेंट्रल जेल अमृतसर में बंद था और उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था और ब्यूरो द्वारा कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पुलिस अधिकारी को अमृतसर के गांव कोटली नसीर खान निवासी जोगा सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायत के अनुसार आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने अपनी तैनाती के दौरान शिकायतकर्ता से उसके बेटे को वर्ष 2017 में अमृतसर कैंट थाने में दर्ज एफआईआर में निर्दोष करार देने के एवज में 1,00,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत की जांच के दौरान यह साबित हुआ कि उक्त पुलिस कर्मी ने शिकायतकर्ता से 100,000 रुपए की मांग की थी और उक्त मकसद से 10,000 रुपए की रिश्वत ली थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 7 के तहत विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन,अमृतसर रेंज में दिनांक 28.11.2024 को एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...