पीढ़ियों के निर्माता हैं शिक्षक प्रशिक्षक : श्रीमती रश्मि अरुण शमी

@ भोपाल मध्यप्रदेश

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा पीएमश्री योजना अंतर्गत स्रोत शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 29 से 31 में 2024 तक नरोना प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में स्रोत शिक्षक के रूप में लगभग 100 प्राचार्य व शिक्षक सहभागी रहे।

प्रशिक्षण के समापन सत्र में प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने सहभागियों का मार्गदर्शन किया और उनसे पूर्ण समर्पण तथा कर्मठता के साथ विद्यार्थी हित में कार्य की अपेक्षा की। शमी ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहते हैं। शिक्षक अपने सेवाकाल मे अनेक पीढ़ियों के निर्माण करते हैं तो इस लिहाज से, शिक्षक प्रशिक्षक पीढ़ियों के निर्माता हैं।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ऐसे स्रोत शिक्षक तैयार करना है जो अपने जिले के अन्य पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्यो एवं शिक्षकों को योजना के लक्षित बिंदुओं की प्राप्ति के लिये प्रशिक्षित करेंगे।

प्रशिक्षण में पीएमश्री योजना के उद्देश्यों से अवगत कराने के अतिरिक्त ग्रीन एवं क्लीन विद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड, स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट, मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग, एक्शन प्लान, मॉनिटरिंग, पीअर लर्निंग,जो कैपेसिटी बिल्डिंग, इन्नोवेशन इन स्कूल, सेल्फ डिफेंस, वोकेशनल एजुकेशन, डिजिटल लिटरेसी विषयों को केंद्रित करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समापन सत्र में प्रमुख सचिव शमी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण का फीडबैक भी लिया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण को बहुत ही सार्थक बताया, साथ ही यह विश्वास दिलाया कि वे सभी अपने अपने जिले के समस्त पीएमश्री विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण में प्राप्त भावनाओं और कार्य नीतियों के साथ प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।यह प्रशिक्षण एनसीईआरटी, नीपा, एक्सप्रेशन इंडिया, लैंड ए हैंड, मुक्का मार, माइक्रोसॉफ्ट, शिक्षालोकम, पीपल आदि संस्थाओं के मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...