‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में शेखपुरा में 172 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

@ पटना बिहार         

‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में शेखपुरा में 133 करोड़ रू. की लागत की 172 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर गांव में पंचायत सरकार भवन, नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एस्ट्रो लैब, पुस्तकालय आदि का उद्घाटन किया। साथ ही जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र तथा पी.सी.सी. सड़क का भी उद्घाटन किया।
इसके पश्चात् यात्रा के क्रम में लखीसराय जिले में लगभग 445 करोड़ रू. की 183 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। लखीसराय प्रखंड के बालगुदर में लखीसराय संग्रहालय की दीर्घाओं का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत राज-बालगुदर में खेल मैदान का उद्घाटन भी किया। साथ ही 48.93 करोड़ रू. की लागत से जिले में एस.एच.-08 से किउल स्टेशन के बीच उच्चस्तरीय आर.सी.सी. पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त अशोक धाम मंदिर के पास शिवगंगा परियोजना का निरीक्षण किया एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...