राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

@ हल्द्वानी उत्तराखंड :

उत्तराखण्ड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन आगामी 14 फरवरी को हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में होना है। समापन समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि 14 फरवरी को समापन समारोह अपराह्न 4 से 5 बजे के मध्य किया जायेगा। उन्होंने समापन समारोह से पूर्व सफाई व्यवस्था, मंच, ट्रैफिक प्लान, आमंत्रण कार्ड वितरण, जलपान, शौचालय एवं दर्शकों के बैठने की व्यवस्था आदि बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि सभी अधिकारियों को टीम वर्क से कार्य करना होगा।
मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां व व्यवस्थाओं को यथासमय पूर्ण करते हुए समापन समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैम्प कार्यालय हल्द्वानी से आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत तथा जिलाधिकारी वंदना ने बैठक में प्रतिभाग किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन तथा समापन समारोह के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कुमाऊं मण्डल में राष्ट्रीय खेल सुचारू रूप से सम्पन्न हो रहे हैं। हल्द्वानी स्टेडियम में सभी व्यवस्थायें सुचारू कर दी गई हैं। स्टेडियम में दर्शकों हेतु 194 टॉयलेट बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी के समापन समारोह हेतु मण्डल के महानुभावों, माननीय जनप्रतिनिधियों आदि को आमंत्रित किए जाने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि समापन अवसर पर लोगों के लिए स्टेडियम तक आने व जाने हेतु शटल सेवा प्रारम्भ की जायेगी, जिससे जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस हेतु नोडल अधिकारी की तैनाती भी कर दी गई है। नियमित सफाई हेतु नगर निगम एवं जिला पंचायत के माध्यम से अतिरिक्त पर्यावरण मित्र तैनात किए गए हैं। इस दौरान बैठक में शासन से प्रमुख सचिव, सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...